ढाई लाख के 09गोवंशों की चोरी खापा सोनार शिवार की घटना
संवाददाता -कोंढाली-
यहां से चार कि.मी.दुरी के खापा सोनार शिवार में03जुलाई तथा चार जुलाई के बीच दो किसानों की 09गोवंश जनावरों की चोरी होने शिकायत का मामला किसानों ने कोंढाली थाने में चार जुलाई को दोपहर 12-बजे लिखाई गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा सोनार शिवार के किसान प्रभुदयाल तेजराम शर्मा, तथा नामदेव केशव मलवे ने तिन जुलाई को अपने अपने गो शाला में गोवंशो (मवेशीयों)को बांधे थे ।तथा खेतों से शाम सात साढे सात बजे घर वापस आये। चार जुलाई को सुबह जब किसान खेतों पर गये तो गोशाला में बंधे मवेशी नही दिखे, तब दोनों किसानों ने एक दुसरे को गोशाला में बंधे मवेशी गोशाला में नही होने की जानकारी साझा की। तथा आजू बाजू के खेतों तथा समिपस्थ गांव में पुंछताछ की पर कोई पता नही चला तब किसान प्रभुदयाल शर्मा तथा नामदेवराव मलवे ने कोंढाली थाने मे छह जर्सी गाय, एक बछडीया (चार वर्ष), तथा दो बछडे(चार वर्ष) गोशाला चोरी होने के शिकायत का मामला चार जुलाई को कोंढाली थाने शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है की घटना स्थल पर धमाल सुटका तथा बिसलरी की के बाटली पडी मिली.
घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलरवार ने सहायक पोलिस निरीक्षक प्रभू ठाकरे घटनास्थळ पंचनामा कर जांच के निर्देश दिये है. इस घटना से किसानों में चिंता का वातावरण बताया जाता है.