हेडलाइन

ढाई लाख के चंदन के पेड़ो चोरी  किसानों में दहशत बीमा के सुरक्षा कवच की मांग

Summary

ढाई लाख के चंदन के पेड़ो चोरी किसानों में दहशत बीमा के सुरक्षा कवच की मांग संवादाता -कोंढाली नागपुर-अमरावती राज मार्ग के पांजरा काटे क्षेत्र के किसान शेषराव चाफले के खेत सर्व्हे क्र149तथा150 मे लगाये गये चंदन बागान से 13अगस्त […]

ढाई लाख के चंदन के पेड़ो चोरी

किसानों में दहशत

बीमा के सुरक्षा कवच की मांग

संवादाता -कोंढाली

नागपुर-अमरावती राज मार्ग के पांजरा काटे क्षेत्र के किसान शेषराव चाफले के खेत सर्व्हे क्र149तथा150 मे लगाये गये चंदन बागान से 13अगस्त के देर रात चंदन के पांच (पंधरा वर्षों के) पेड़ अंदाजन 12 से पंधरा फुट उंचाई के चंदन के पेडों को अज्ञात चोरों काटकर ले भागे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली के किसान शेषराव चाफले के राज मार्ग को लगकर ही खेती है।खेत मे संतरे के बागान के साथ साथ चंदन की बागान भी है।इनके चंदन खेती मे पुराने बडे बडे चंदन के पेड़ है। विगत दिनों यहां इनके खेतों से अंदाजन ढाई लाख के चंदन के पेड़ चोरी जाने कि शिकायत कोंढाली वन परिक्षेत्र कार्यलय, कोंढाली पोलीस स्टेशन तथा राजस्व विभाग को दी है।

चंदन चोरों का गिरोह सक्रिय

किसान शेषराव चाफले ने बताया कि विगत एक माह पहले भी दस चंदन के पेड़ चोरी गये थे । कोंढाली काटोल क्षेत्र में चंदन चोरों के गिरोह सक्रिय है। यहां के चंदन खेती के किसानों ने नागपुर जिले के वन संरक्षक (सी एफ) तथा पुलीस अधिक्षक (एस पी) से चंदन तस्करों पर नकेल कसने की मांग की है।

चंदन पेड़ो काबीमा उतारा जाय

महाराष्ट्र के कृषी मित्र प्रतिष्ठान के संस्थापक चंदन मित्र दिनेश ठाकरे ने बताया की देश में तथा महाराष्ट्र में अब चंदन के पेडों की लाखो हैक्टर के बड़े बडे बागानों के माध्यम से चंदन की खेती हो रही है । इस खेती के ओर किसान जुड़ रहे हैं । चंदन खेती का बीमा उतारने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से अनेक बार मांग की गयी है । अब तक तो भी सरकार द्वारा चंदन के पेडों का बीमा उतारने के निर्देश नही दिये है। यह जानकारी कृषी मित्र प्रतिष्ठाण के अध्यक्ष तथा काटोल कृषी उपज मंडी के पुर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान संचालक दिनेश ठाकरे द्वारा दी गयी है । तथा चंदन के पेडों को बीमा योजना में सम्मिलित करने की मांग दोहरायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *