महाराष्ट्र हेडलाइन

टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधि आगे आए।

Summary

सिवनी,,,, जिले में को विड महामारी की दस्तक प्रथम चरण में धनौरा विकासखंड में दी थी और यहां पर अनेक मरीजों जिले सहित अन्य जिलों में उपचार के लिए भी गए थे लेकिन इस विषय में परिस्थिति में भी सामुदायिक […]

सिवनी,,,, जिले में को विड महामारी की दस्तक प्रथम चरण में धनौरा विकासखंड में दी थी और यहां पर अनेक मरीजों जिले सहित अन्य जिलों में उपचार के लिए भी गए थे लेकिन इस विषय में परिस्थिति में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा के खंड चिकित्सा अधिकारी जी के प्रसाद एवं जगदीश शर्मा सहित बीडीएस एवं फार्मासिस्ट तथा एएनएम के प्रयासों से वहां के हालात को बदलने में सफलता पाई है इस संबंध में डॉक्टर जगदीश शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में जो गंभीर मरीज आए उन्हें नियमानुसार जबलपुर भेजा गया और वहां के चिकित्सकों से लगातार संपर्क एवं संवाद किया गया जिसके कारण मरीजों को हमको रोना जैसी महामारी से निजात दिलाने में कामयाब हो पाए हम से इस क्षेत्र के कुछ गांव में टीकाकरण को लेकर गांव वालों ने अनेक सवाल किए इन दिनों बाजार में नकली इंजेक्शन का टीकाकरण किया जा रहा है।

सीमा सोनेकर
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *