BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो।

Summary

झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। “,समतामूलक समाज बनाने का लिया संकल्प, सिर्फ संविधान निर्माता ही नही ,बल्कि दिग्गज अर्थ शास्त्री, अम्वेदकर के रास्ते पर चलकर है देश का विकास संभव, भारत का संविधान […]

झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। “,समतामूलक समाज बनाने का लिया संकल्प, सिर्फ संविधान निर्माता ही नही ,बल्कि दिग्गज अर्थ शास्त्री, अम्वेदकर के रास्ते पर चलकर है देश का विकास संभव, भारत का संविधान विश्व मे सबसे मजबूत , बाबा साहेब ने रखी थी सबसे बड़े लोक तंत्र की नींव,बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने,” इत्यादि
उद्घोष के साथ आंबेडकर जयन्ती मनाई गई।डॉ0 आंबेडकर किसी अंतर्राष्ट्रीय विश्व विद्यालय से अर्थशास्त्र में पी0एच0 डी0 करने वाले देश के पहले अर्थशास्त्री थे। जिस संविधान का निर्माण किया वह संविधान आज खतरे में है। अलग अलग जगहों में ,अलग अलग संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों ,शिक्षण संस्थाओं,ग्रामीण इलाकों एवं शहरी क्षेत्रों में,सीसी एल क्षेत्रो में धूम धाम से जयन्ती मनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *