झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल ,सी सी एल मे कार्यरत ट्रेड यूनियन (बी0 एंम0 एस0 को छोडकर) की बैठक जर्ंग डीह स्थित कंचन भवन मे का चंद्र शेखर झा की अध्यक्षता संपन्न।
झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल ,सी सी एल मे कार्यरत ट्रेड यूनियन (बी0 एंम0 एस0 को छोडकर) की बैठक जर्ंग डीह स्थित कंचन भवन मे का चंद्र शेखर झा की
अध्यक्षता संपन्न।
बैंको के दिनांक 15 -16 मार्च’21 के आहुत हड़ताल के समर्थन मे बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन मे प्रदर्शन एवं धरना का कार्यक्रम का हुआ निर्णय।
साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का बैनर तले उपायुक्त ( डी 0 सी 0) कार्यालय मे किसानो का धरना एवं प्रदर्शन का हुआ निर्णय ।
बैठक मे 15-16 मार्च 2021 को संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर ,निजीकरण के खिलाफ, उद्योगों के कोर्पोरेटी करण के खिलाफ आन्दोलन को समर्थन करते हुए आन्दोलन मे शामिल होने का निर्णय लिया गया। संयुक्त रुप से मजदूर एवं मजदूर संगठन जुलुस की शक्ल मे बोकारो थर्मल रेलवे स्टेसन जा कर धरना -प्रदर्शन करेंगें। ऐसा ही आन्दोलन गोमिया रेलवे स्टेशन मे अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा किया जायेगा। उधर बोकारो जिले मे भी अखिल भारतीय किसान
संघर्ष समन्वय समिति की ओर से धरना के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन भी सौपा जायेगा। दिनांक 17-18 मार्च 2021 को एल0 आई0 सी0 एवं जी0 आई0 सी0 द्वारा आहुत आन्दोलन का भी समर्थन किया जायेगा। किसान आन्दोलन के पक्ष मे दिनांक 24-25 मार्च को औद्योगिक इकाईयों मे गेट मीटिंग और दिनांक 26 मार्च को राज्यपाल।झारखंड भवन के समक्ष एटक का।जोरदार प्र दर्शन करने का फैसला लिया गया । बैठक मे यू0सी0ड़ब्ल्यू0 यू0 के महामंत्री का0 लखन लाल महतो, का0 भगीरथ शर्मा ,गणेश प्रसाद महतो नवीन कुमार विश्वकर्मा,
रामेश्वर साव, श्याम बिहारी दिनकर,सुजीत कुमार घोष,सुरेश कुमार शर्मा,रामदास केवट, प्रण महतो, विजय कुमार भोई, एस0 के0 आचार्या सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
बोकारो,
झारखण्ड।
गणेश प्रसाद महतो,
झारखंड।