झारखंड की राजधानी राँची मे दिनांक 07 मार्च 2021 को ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,झारखंड राज्य परिषद कार्यालय मे इनके जनसंगठनों ,इप्टा, ए आई एस एफ, किसान सभा,नौजवान सभा,महिला समाज,प्रगतिशील लेखक संघ,एवं एटक (ट्रेड यूनियन )की संयुक्त बैठक का के0 डी 0 सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई
झारखंड की राजधानी राँची मे दिनांक 07 मार्च 2021 को ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,झारखंड राज्य परिषद कार्यालय मे इनके जनसंगठनों ,इप्टा, ए आई एस एफ, किसान सभा,नौजवान सभा,महिला समाज,प्रगतिशील लेखक संघ,एवं एटक (ट्रेड यूनियन )की संयुक्त बैठक का के0 डी 0 सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे राज्य पार्टी सचिव का0 भुनेश्वर प्रसाद मेहता,ए0आई0 टी0यू0 सी0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष का0 रमेंद्र कुमार, यू0सी0डब्ल्यू 0यू0 महामंत्री का0 लखन लाल महतो ,किसान नेता का0 कृष्ण देव सिंह, का0 महेंद्र पाठक,प्रगतिशील लेखक संघ के का0 शशि कुमार,इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री का0 पी0 के0 पांडेय, मिला समाज के बेबी,इप्टा के का0 उमेश नाजीर,का0गणेश प्रसाद महतो,दा0डॉ0 बी0 एन0 ओह्दार , स हित लालदेव सिंह, का0 पंचानन महतो, का0 अशोक यादव,स्वंबर पासवान मुख्य रुप से शामिल थे।
बैठक मे निर्णय यह लिया गया कि दिनांक 15 मार्च 2021 को उद्योगों के निजीकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम प्रखंडो एवं जिलों मे होगा।
–दिनांक 17 मई 2021 को राजधानी राँची के मोरहबादी मैदान मे
विशाल रैली किया जायेगा।
मुद्दे:–1) तीनो कृषि काले कानून की वापसी , 2) स्वमिनाथन कमिटी की अनुश्ंसा को लागू करने ,3)उद्योगों के निजीकरण के विरोध मे ,4)बढती महंगाई- बेरोजगारी के विरोध मे ,5)झारखंड की 25 लाख हेक्टेयर जमीन जिसकी रशीद कटना बंद है उसकी वापसी,6) विस्थापन ।
तैयारी आन्दोलन को सफल करने के लिए ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक
करने की योजना बनाई गई । धन्यबाद
ज्ञापन का0 महेंद्र पाठक ने किया।
गणेश प्रसाद महतो,बोकारो,झारखंड ।