जीलाधिकारी सौ आर विमला इनको निवेदन

जीलाधिकारी सौ आर विमला इनको निवेदन
नागपूर : दिनांक 20/12/2021 को विदर्भ ऑटोरीक्षा चालक फेडरेशन के अध्यक्ष मा . विलास भालेकरजी इनके हस्ते , नागपुर जिल्हे के जिल्हाधिकारी सन्माननीय सौ. आर. विमला जी इन्हें , निवेदन दिया गया ।
ऑटोरीक्षा मीटर टेरिफ दर , ऑटोगैस रेट , तथा ऑटोरीक्षा स्टैंड पार्किंग समस्या इत्यादि विषयो सबंधी सकारात्मक चर्चा हुयी ।
आज के शिष्टमंडल भालेकरजी संग फेडरेशन के महासचिव राजू इंगले , वैसेही टायगर ऑटोरीक्षा संघटना के अध्यक्ष जावेद शेख , महासचिव प्रकाश साखरे , संघटक सय्यद रिजवान , कोषाध्यक्ष अशोक न्यायखोर , एजाज शेख , राजकुमार शाहू इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे ।
संजय निंबाळकर
राज्य चिफ ब्युरो
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क
9579998535