नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

जिस दिन किसानों कि आत्महत्या रूकेगी उस दिन महाराष्ट्र सुजलाम सुफलाम होगा नाना पाटेकर

Summary

काटोल -प्रतिनिधी- दुर्गाप्रसाद पांडे 02 दिसंबर के शाम साढे चार बजे प्रखर समाजसेवी तथा लोकप्रिय अभिनेता नाना पाटेकर काटोल नगरी में प्रवेश करते ही उन्हे देखने भारी जनसागर उमड़ पडा. राज्य के पुर्व कृषिमंत्री रणजीत देशमुख के पिता तथा अरविंद […]

काटोल -प्रतिनिधी- दुर्गाप्रसाद पांडे
02 दिसंबर के शाम साढे चार बजे प्रखर समाजसेवी तथा लोकप्रिय अभिनेता नाना पाटेकर काटोल नगरी में प्रवेश करते ही उन्हे देखने भारी जनसागर उमड़ पडा.
राज्य के पुर्व कृषिमंत्री रणजीत देशमुख के पिता तथा अरविंद सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं पुर्व विधायक आशिष देशमुख के दादा ग्रामीण आंचल के विकास पुरुष स्व अरविंद बाबू देशमुख के पुर्णाकृती प्रतिमा का अरविंद सहकारी बैंक के मुख्यालय काटोल मे पुर्व कृषी मंत्री रणजीत देशमुख केअध्यक्षता में ज्येष्ठ समाज सेवी नाना पाटेकर के कर कमलों से अनावरण किया गया.
तत्पश्चात काटोल के क्रीडा संकुल के भव्य प्रागण में देशभक्ती पर गीतों के साथ साथ सर्व धर्मिय सुमधुर गीतों के बाद अरविंद सहकारी बैंक के ओर से काटोल -नरखेड के हजारों नागरिकों के उपस्थिति में नाना पाटेकर काभव्य सत्कार किया गया.
स्व समाज सेवी अरविंद बाबू देशमुख के पुर्णाकृती प्रतिमा के अनावरण के बाद काटोल के क्रीडा संकुल पर बने मंच पर अरविंद बैंक के अध्यक्ष डॉ आशिष देशमुख द्वारा नाना पाटेकर को संतरे का पौधा तथा बैलगाडी परत सवार किसान का स्मृती चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान किया.हुए सत्कार के पहले नाना पाटेकर सभामंच पर उपस्थित काटोल -नरखेड के आत्महत्या ग्रस्त किसानों के परिजनों से मिलकर अरविंद सहकारी बँक द्वारा काटोल तहसील के पांच तथा नरखेड के पांच आत्महत्या ग्रस्त किसानों के परिजनों को 15-15हजार का चेक आवंटन किये. अपने भाषण के अवसर पर नाना पाटेकर ने कहा की *जिस दिन महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याऐं रूकेगी उस दिन महाराष्ट्र सुजलाम सुफलाम् होगा.
साथ ही आगे कहा की सरकार किसी की भी हो किसानों पर राजनीती नही होनी चाहीये.
किसानों के लिये सभी संपन्न परिवारोंने किसानों तथा अनाथ बाकोंको सहयोग दे.
काटोल-नरखेड क्षेत्र डार्क झोन में है, आप सबके साथ नाम फौंडेशन की जो मदद लगेग़ी वह नाम फौंडेशन द्वारा करेंगे.
किसानों से मिलने के लिये जरूर समय निकालेंगे.
डाॅ आशिष देशमुख ने किसानों केविकास के लिये नाना पाटेकर के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला तो पूर्ण सहयोग करेंगे.
इस अवसर पर उपस्थित जन सागर से नाना को डायलाग संवाद की मांग की गयी तब नाना पाटेकर ने कहा की आज यह समय डायलाग बाजी का नही है.किसानों तथा अनाथों को मदत करने का समय है.
फिर भी उपस्थित हजारों की संख्या से डायलाग की मांग होती रही तब नाना पाटेकर ने पाणी डायलाग सह संवाद साधा तथा उपस्थित जन सागर को अभिवादन किया.
इस अवसर पर सभामंच पर पूर्व कृषीमंत्री रणजीत देशमुख डॉ आशिष देशमुख तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
संचलन डॉ विजय धोटे ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *