हेडलाइन

जानलेवा मौत के फंदे नाॅयलाॅन मांजे,कांच निर्मित मांजे की खरीदी, बिक्री,निर्मित के ख़िलाफ़ ज्ञापन सौंपते हुए संभावित सभी अधिकारियों से रोकथाम हेतु महत्त्वपूर्ण मिटींग सम्पन्न….

Summary

जानलेवा मौत के फंदे नाॅयलाॅन मांजे,कांच निर्मित मांजे की खरीदी, बिक्री,निर्मित के ख़िलाफ़ ज्ञापन सौंपते हुए संभावित सभी अधिकारियों से रोकथाम हेतु महत्त्वपूर्ण मिटींग सम्पन्न…. नागपुर सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी के […]

जानलेवा मौत के फंदे नाॅयलाॅन मांजे,कांच निर्मित मांजे की खरीदी, बिक्री,निर्मित के ख़िलाफ़ ज्ञापन सौंपते हुए संभावित सभी अधिकारियों से रोकथाम हेतु महत्त्वपूर्ण मिटींग सम्पन्न….

नागपुर सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी के नेतृत्व में इस मौत के फंदे नाॅयलाॅन मांजे,कांच निर्मित मांजे की बिक्री, खरीदी,निर्मित और इस्तेमाल रोकने हेतु और मा.अदालत द्वारा इसे प्रतिबंधित करने के बाद भी कुछ व्यापारियों द्वारा इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है इस लिए उन पर कोर्ट अवहेलना का केस दर्ज करने के अलावा इस मांजे से हर साल असंख्य इंसानों पंक्षीयो मूक प्राणियों की मौत हो रही है और इस मजबूत मांजे से कटकर उन्हें अपाहिज जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है एवं पर्यावरण प्रदूषण से प्रकृति को खतरा दिनों दिन बढ़ते जा रहा है क्यूं कि यह मांजा सड़ता नहीं है बल्कि सालों तक पेड़ों और बिजली के खंभों पर लटका रहता है इस लिए इसका इस्तेमाल करने वाले सामाद्रोही लापरवाह लोगों पर सदोष मनुष्य वध भारतीय दंड विधान की कलम ३०४ ३३६,३३७,

३३८ एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सेक्शन-५ एक्ट १९८६ के तहत केस दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए तथा नाॅयलाॅन मांजा खरीदकर देने वाले नाबालिग पतंगबाजों के पालको पर भी केस दर्ज किया जाए और मांजा बेच रहे व्यापारियों के लाइसेंस और गुमास्ते रद्द किए जाए क्यूं कि हर साल व्यापारियों का कहना रहता है कि हमारे पास पुराना माल पड़ा है इसका क्या करें जब कि इसी दिसम्बर महीने के शुरुआती दिनों से व्यापारी इस मांजे को चोरी छुपे बुलाकर जान माल का नुक़सान कर रहे है इस लिए हमारा संगठन जन हितार्थ इस महीने के शुरुआती दिनों से ही लगभग १५ सालों से इस मौत के फंदे के ख़िलाफ़ लड़ रहा है और संगठन की मांग ये भी है कि इस मांजे से मरने वाले और अपाहिज होने वाले लोगों और उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए और इस मौत के फंदे पर हमेशा के लिए पूर्ण संवैधानिक तरीके से प्रतिबंध लगाया जाए इसी लिए संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी के नेतृत्व में दिनांक ७/१२/२०२१ को मा.उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री सचिव,मनपा आयुक्त,मनपा उप आयुक्त,महापौर , प्रदूषण नियंत्रण मंडल के डायरेक्टर, मुख्य प्रधान वन संरक्षक महाराष्ट्र राज्य,पुलिस आयुक्त उप- आयुक्तों और संभावित विभागों के अधिकारियों से मिटींग करते हुए और लगातार आज वर्तमान समय तक ज्ञापन सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है मिटींग और ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अतुल पिंपडकर, संजय पंचभाई, शेखर घटे और अंजलि वैध्यार उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *