जनपद शिक्षा केन्द्र उंचेहरा के परसमनिया पठारी अंचल में शासकीय प्राथमिक पाठशाला पटीहट में मिला किराए का शिक्षक

जनपद शिक्षा केन्द्र उंचेहरा के परसमनिया पठारी अंचल में शासकीय प्राथमिक पाठशाला पटीहट में मिला किराए का शिक्षक
किराए के शिक्षक से करवाई जा रही है बच्चों की पढ़ाई
जनपद शिक्षा केन्द्र के जिम्मेदार समय समय पर नही करते विजिट
जिससे नौनिहालों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है
सूत्रों की माने तो वहाँ पर पदस्थ शिक्षक विद्यालय से अधिकांश दिनों गायब रहते है।