जंगली जानवर को फंसाने के लिए लगाया गया करंट, चपेट में आने से 4 भैंसों की मौत,
सतना वन मंडल के वन परिक्षेत्र उचेहरा अंतर्गत पटिहट चौंकी के समीप बसहा करौदी गांव के सड़क किनारे जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा जंगली जानवर को फंसाने के लिए जीआई तार में करंट लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से अजयपाल सिंह गोंड की 4 नग दुधारू भैसों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग के खिलाफ लामबंद होते हुए विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवर को फंसाने के लिए खेतों में करंट लगाया जा रहा है और वन विभाग आरोपियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही। जिसकी वजह से हमारे मवेशी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं ।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए की यहां रहने वाले वनकर्मी बीट गार्ड कभी भी क्षेत्र में नही रहते उनका उचेहरा या मैहर से मोह नहीं छूट पा रहा है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार जंगली जानवर को फंसाने के लिए फैलाए गए करंट की चपेट में पालतू जानवरों की मृत्यु हो चुकी है। कुछ माह पहले तो एक तेंदुआ भी शिकारियों के जाल में फस गया था।