हेडलाइन

छात्रों को योगा का प्रात्यक्षिक तथा प्रशिक्षण पांजरा काटे का शतप्रतिशत टीकाकरण

Summary

छात्रों को योगा का प्रात्यक्षिक तथा प्रशिक्षण पांजरा काटे का शतप्रतिशत टीकाकरण कोंढाली-संवाददाता काटोल तहसील के पांजरा (काटे)गांव के नागरिकों का कोविड 19के प्रतिबंधक टिकाकरन के खुराग के शत प्रतिशत टीके लगवायें जाने की जानकारी कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के […]

छात्रों को योगा का प्रात्यक्षिक तथा प्रशिक्षण

पांजरा काटे का शतप्रतिशत टीकाकरण

कोंढाली-संवाददाता

काटोल तहसील के पांजरा (काटे)गांव के नागरिकों का कोविड 19के प्रतिबंधक टिकाकरन के खुराग के शत प्रतिशत टीके लगवायें जाने की जानकारी कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ अधिकारी अनिल मडावी द्वारा दी गयी है।पांजरा काटे स्वास्थ उपकेंद्र के सामुदायिक आरोग्य अधिकारी युनीता कोसे ने बताया की पांजरा काटे गांव की765 जनसंख्या जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी महिला पुरुषां के पहीली खुराग का टीकरन शतप्रतिशत हो चुका है।साथही टीकाकरन के दुसरी खुराग के भी80प्रतिशत नागरिकों का टीकारन भी हो चुका है । इस टीकाकरण के सफलता के लिये सरपंच,उपसरपंच ,स्थानिय जनप्रतिधीनींयों के सहयोग से शतप्रतिशत टीकाकरण होने की जानकारी स्वास्थ अधिकारी द्वारा दी गयी ।

पांजरा काटे सहीत कोंढाली क्षेत्र में सभी नागरिकों द्वारा शतप्रतिशत टीकाकरण का आवाहन प्रशांत खंते तथा नीतीन ठवले द्वारा किया गया है *योगा प्रशिक्षण पर जोर*

पांजरा काटे चे सामुदाय आरोग्य अधिकारी युनिता कोसे प्रधानाध्यापक छाया आगरकर, सरपंच वीजूताई सरवरे तथा स्कूल व्यवस्थापन समीती के माध्यम से यहां( पांजरा काटे)प्राथमिक स्कूल के छात्रों कों समुदाय आरोग्य अधिकारी युनीता कोसे द्वारा कोविड 19के दिशा निर्देशों का पालन कर प्रतिदिन योगा का प्रात्यक्षिक कर योगा के वर्ग चलाये जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *