हेडलाइन

छात्रों को दी गयी थाने के कामकाज की जानकारी

Summary

छात्रों को दी गयी थाने के कामकाज की जानकारी संवाददाता-कोंढाली   आजादी के अमृतमहोत्सव तथा पुलीस स्थापनादिवस सप्ताह के उपलक्ष में कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार चंद्रकांत काले के प्रमुखता में यहां के स्कूली छात्रों कों पुलीस के कामकाज, पुलीस […]

छात्रों को दी गयी थाने के कामकाज की जानकारी

संवाददाता-कोंढाली

 

आजादी के अमृतमहोत्सव तथा पुलीस स्थापनादिवस सप्ताह के उपलक्ष में कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार चंद्रकांत काले के प्रमुखता में यहां के स्कूली छात्रों कों पुलीस के कामकाज, पुलीस स्टेशन के थानेदार का कार्यालय, थानें में फिर्यादी द्वारा शिकायत लिखने के लिये संगणकिय स्टेशन डायरी, महिला,पुरूष बंदी गृह , वायरलेस, गोपनिय शाखा, मुद्देमाल कक्ष, कोंढाली बीट कक्ष, के साथ साथ पुलीस स्टेशन के शत्रागार, एवं पुलीस विभाग द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले शस्त्रास्त्त्र, आदी की जानकारी थानेदार चंद्रकांत काले , पो उ नि राम ढगे, ए एस आय सुभाष सालवे द्वारा त्रीमुर्ती हायस्कूल के छात्रों को दी । साथ ही कोविड 19 से बचाव के लिये जन जागृती, बिना हेलमेट , बिना मास्क, बिना लायसेन्स वाहन ना चलाने के लिये मार्गदर्शन भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *