छात्रवृत्ति परीक्षा में 1389 छात्र-छात्रा शामिल शांतीपुर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा
Summary
छात्रवृत्ति परीक्षा में 1389 छात्र-छात्रा शामिल शांतीपुर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा संवाददाता कोंढाली पुर्व उच्च प्राथमिक तथा पुर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में काटोल तहसील के12परिक्षा केंद्रों से1389 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह परीक्षा महाराष्ट्र राज्य […]

छात्रवृत्ति परीक्षा में 1389 छात्र-छात्रा शामिल
शांतीपुर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा
संवाददाता कोंढाली
पुर्व उच्च प्राथमिक तथा पुर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में काटोल तहसील के12परिक्षा केंद्रों से1389 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह परीक्षा महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे के तहत रविवार31जुलाई को संपन्न हुई। काटोल तहसील के तहसील शिक्षणाधिकारी सोनटक्के ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परिक्षा के लिये काटोल तहसील से में कक्षा पांच के 898तथा कक्षा आठ के600परीक्षार्थीयों (छात्रों) ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में1389 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तथा 109आवेदक परीक्षा में शामिल नही हुये। काटोल तहसील में यह छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
काटोल के ब्लाक डेव्हलपमेंट ऑफिसर संजय पाटील द्वारा सभी परीक्षा केंद्रा का औचक निरिक्षण किया।