चौकी परसमनिया थाना उचेहरा पुलिस के द्वारा मुस्कान अभियान के तहत 2 माह से गुम नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-06/01/22
चौकी परसमनिया थाना उचेहरा पुलिस के द्वारा मुस्कान अभियान के तहत 2 माह से गुम नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं एसडीओपी नागोद श्री मोहित यादव के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी आर शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06/01/22 को चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे एवं आर 452 जमील खान के नाबालिग बालिका को जबलपुर दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
घटना का विवरण इस प्रकार है -दिनांक 25/10/21 को फरियादी दशरथ सिंह पिता रामसेवक उम्र 80 वर्ष निवासी झाखौर चौकी परसमनिया के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी 16 वर्ष की लड़की घर से गायब है, जिस पर थाना उचेहरा में अपराध क्रमांक 457/21 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे एवं स्टाफ के द्वारा नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु लगातार काफी प्रयास किए गए जो पता चला कि जबलपुर में है जिसे जबलपुर से लाकर आज दिनांक 06/01/2022 को उसके घरवालों के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी आर शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे आर 452 जमील खान , महिला आरक्षक मनीषा पांडे की सराहनीय भूमिका रही।
विमल यादव की खास रिपोर्टर