चौकी परसमनिया थाना उचेहरा पुलिस के द्वारा 12 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-14/01/22
चौकी परसमनिया थाना उचेहरा पुलिस के द्वारा 12 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं एसडीओपी नागोद श्री मोहित यादव के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी आर शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक 452 जमील खान, आर0 शैलेंद्र यादव, सैनिक 388 सीताराम कोल की टीम द्वारा आज दिनांक 14/01/22 को स्थाई वारंटी कल्याण सिंह पिता मलखान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया चौकी परसमनिया को प्रकरण क्रमांक 18/09 धारा 456 ipc में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उचेहरा में पेश किया गया जहा से आरोपी कल्याण सिंह को उप जेल नागोद भेजा गया।