हेडलाइन

ग्रुप कैप्टन एएम कलीम द्वारा एन सी सी कैंप का निरिक्षण

Summary

ग्रुप कैप्टन एएम कलीम द्वारा एन सी सी कैंप का निरिक्षण काटोल-संवाददाता महाराष्ट्र एन सी सी डायरेक्टेड तथा नागपुर ग्रुप, 20 महाराष्ट्र एनसीसी यूनिट द्वारा 04 से 10 जनवरी तक काटोल के नबीरा महाविद्यालय में एनसीसी 605/606 कैंप का आयोजन […]

ग्रुप कैप्टन एएम कलीम द्वारा एन सी सी कैंप का निरिक्षण

काटोल-संवाददाता

महाराष्ट्र एन सी सी डायरेक्टेड तथा नागपुर ग्रुप, 20 महाराष्ट्र एनसीसी यूनिट द्वारा 04 से 10 जनवरी तक काटोल के नबीरा महाविद्यालय में एनसीसी 605/606 कैंप का आयोजन किया था। इस कॅम्प के अवसर पर ‘बी’ और ‘सी’ शॉर्ट परिक्षा के लिए यह कैंप करना जरूरी होता है।

इस शिविर में शस्त्रास्त्र ( हथियार) प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, सामाजिक सेवाएं, स्वास्थ्य स्वच्छता,ड्रिल आदी का अभ्यास प्रशिक्षणशामिल हैं। इस शिविर का उद्घाटन 04जनवरी को लेफ्टनंट कर्नल संजय कदम द्वारा किया गया। तथा 06 जनवरी को ग्रुप कैप्टन एम. अलीम द्वारा नबीरा महाविद्यालय में आयोजीत एनसीसी कैम्प को भेट देकर निरिक्षण किया।इस दौरान कॅम्प में संपन्न सभी थ्योरी पोस्ट का भी निरिक्षण किया।इस दौरे के अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर अमोध चांदना भी मौजूद थे।

इस कैंप में यूनिट की ओर से जे सी ओ अमरजीत, विनोद पाटिल, गुरुभूरव उपस्थित थे । इस कैंप के आयोजन कैप्टन डॉ. संचालन तेज सिंह जगदाले ने द्वारा किया गया था । बढते कोरोना के कारण इस शिविर कि अवधी घटाकर.इसे 6 जनवरी तक ही आयोजन किया गया ।

यह जानकारी कॅप्टन डाॅ तेजसिंह जगदले द्वारा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *