हेडलाइन

गोबरवाही पोलीस स्टेशन क्षेत्र बना नंबर दो धंदे वालेंका अड्डा

Summary

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क वार्ता -गोबरवाही पोलीस स्टेशन नागझीरा देवस्थान के पास भंडारा जिल्हे के तुमसर तहसील मे आता है। जंगल विभाग मे चिखला तथा डोंगरीबुजुर्ग माँईल के मध्य भाग पर बसा है। महाराष्ट्र कि आखरी सिमा पर है ,मध्यप्रदेश […]

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क वार्ता -गोबरवाही पोलीस स्टेशन नागझीरा देवस्थान के पास भंडारा जिल्हे के तुमसर तहसील मे आता है।

जंगल विभाग मे चिखला तथा डोंगरीबुजुर्ग माँईल के मध्य भाग पर बसा है।

महाराष्ट्र कि आखरी सिमा पर है ,मध्यप्रदेश कि बालाघाट, कंटगी तहसील से लगा हुआ है।मध्यप्रदेश से से बहुतेक नागरिक रिस्तेदारी एवं स्वास्थ्य सुविधा हेतु आवागमन करते है।

ईस थाना परिसर मे अनुक्रमे गोबरवाही, डोंगरीबुजुर्ग, चिखला, नाकाडोंगरी और बघेडा पुलीस चौकी है।

थाना अंतर्गत बडे-बडे रेती माफिया, सट्टा पट्टी खायवाल, जुगार खिलवाडी,अवैध मोहफुल दारु व्यवसायी ईस क्षेत्र में बसे हुये है।ईनकी दारु मध्यप्रदेश के कुछ गावो मे पुराई जाती है गोबरवाही थाना परिसर मे भेजी जाती है।

ऐसा सिलसिला जादा दिन तक चलता रहा तो यहा के नौजवान एवं छात्र का भविष्य खतरे मे आ जायेगा।

पोलीस स्टेशन गोबरवाही को सारे घटना कि जानकारी होने पर कार्यवाही क्यों नही होती?

यह बात सोचनेपर मजबुर करती है।

चर्चा से पता चला कि ईन दो नंबर धंदेवालेसे मोटी रक्कम उगाई जाती है वह भी साहाब के घरमे या गुगल पे द्वारा दि जाती है ऐसीं चर्चाये गावोमें चल रही है।

ऐसा सिलसीला चलता रहा तो ईस थाने अंतर्गत चोरी, डकैटी, गुंडगिरी, बलात्कार कि घटनाये को टाला नहीं जा सकता।

कुछ दिन पहले चोरी कि वारदाते चली थी।

एस. पी.(भंडारा)आय. जी.(नागपुर),डी.जी.पी(बंब ई),

तथा ग्रुह मंत्रालय मुंबई ने गोबरवाही थाने कि ओर ध्यान देने कि जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *