हेडलाइन

गोबरवाही पोलीस स्टेशन के थानेदार कि वजह से अवैध धंदेवालेंको पनाह

Summary

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क विशेष वार्ता -पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क को मिली गोपनिय जानकारी के नुसार गोबरवाही पोलीस स्टेशन अंतर्गत पुरे थाना परिसर मे गोबरवाही के वर्तमान थानेदार कि वजह से रेती माफिया, मोहफुल दारु, सट्टा, जुगार, अवैध प्रवास वाहतूक […]

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क विशेष वार्ता -पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क को मिली गोपनिय जानकारी के नुसार गोबरवाही पोलीस स्टेशन अंतर्गत पुरे थाना परिसर मे गोबरवाही के वर्तमान थानेदार कि वजह से रेती माफिया, मोहफुल दारु, सट्टा, जुगार, अवैध प्रवास वाहतूक बडे जोरोंपर चल रहा है।

किसीका डल किसीको नही, ऐसेमे पोलीस स्टेशनमे गाव आते है वहा माहोल खराब हो रहा है।

बारावी पास, फेल, पदवीधर छात्र, नवयुवक अवैध धंदोकि वजह से उनका जिवन उद्वस्थ हो रहा है।

बार-बार एस. पी. कार्यालय भंडारा एवं आय. जी. कार्यालय नागपूर को अवैध धंदेके बारे मे सुचना देणेपर कार्यवाही नहीं होती आखीर क्या कारण है।

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क पुरी जांच मे जुटा हुआ है।यह पुरी खबर लेकर जनता तथा सरकारके सामने उजागर करेंगा।

रेती तस्करी मे बहुतेक नवयुवक जुडे है जोंकि मोटी रक्कम थाने पहुचाते है,ऐसीं चर्चाये चल रहि है।

गावोगाव मे सट्टा, जुगार व्यवसायी होने से नवयुवक एवं दसवी, बारवी के फेल, पास छात्र ईस व्यवसाय से जुडे हैऔर अपना जिवन उद्वस्थ कर रहे है।

जोंकि थाने मे मोटी रक्कम देके धंदा चला रहे है, ईसमे क्राईम ब्रांन्च भंडारा भि स्वलग्न है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

मोटी रक्कम पोलीस स्टेशन मे देने के भरोसे मोहफुल दारु का भी व्यवसाय जोरोंपर चल रहा है

ईसमे भी छात्र एवं नवयुवक ईस व्यवसाय के ग्राहक तथा व्यवसाय मे स्वलग्न है।

एस. पी. कन्ट्रोल रुम, एवं आय. जी. कन्ट्रोल रुम पर सुचना देने पर भी कार्यवाही नहीं हो रही है।

आखीर कारण क्या है?

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क काम जुटा है कि किस मकसद से कार्यवही नही हो रही।

सभी कि निगाये ईस ओर लगी है,कि कार्यवाही कब होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *