गांव को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए बालाघाट सरकार की भूमिका
उकवा जिला बालाघाट वार्ता:- गांव को मलेरिया मुक्त बनाने हेतु मच्छरों के लारवा को घर-घर ढूंढ कर किया जा रहा है उसका मिनिस्ट्री कर्ण बदलकर हम अपना व्यवहार करेंगे हर रविवार मच्छर पर वार श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे और जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमान राम जी भलावी बालाघाट के निर्देशन में बालाघाट जिले के बिरजाभार और परसवाड़ा ब्लॉक के गांव में गोदरेज इंडस्ट्रीज तथा फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित योजना द्वारा 296 ग्रामीण को मलेरिया उन्मूलन हेतु के रूप में प्रशिक्षित किया गया है यह कम्युनिटी वालंटियर bc1 आशा दीदी के साथ मिलकर लोगों को घर-घर जाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रविवार के लोगों को मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु घरों में रखे पुराने मटके टायर बर्तन आदि में जमा पानी और लारवा को नष्ट करने का कार्य समुदाय के साथ प्रेरित करते हुए कर रहे हैं।
जिससे घरों में पानी जमा न होने पाए साथ ही घर में और घर के बाहर या आसपास जमा पानी में जला आयल या मिट्टी का तेल डलवाया जा रहा है और लोगों को समझाया जा रहा है कि जमा पानी में हर 7 दिन में जला हुआ तेल डालें या उस पानी की निकासी करे लोगों को रोज रात में सोते समय कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी लगाने नीम पत्ती का दुआ अगरबत्ती कॉइन फास्ट कार्ड आदि जैसे मच्छर रोधी साधनों का उपयोग प्रतिदिन करने के लिए समझाया जा रहा है यह कम्युनिटी वॉलिंटियर हफ्ते में एक दिन रविवार को सामुदायिक गतिविधि के रूप में लारवा सरवर लारवा मिनिस्ट्री कर्ण करते हैं और इस गतिविधि को नाम दिया है हर रविवार मच्छर पर इस दिन घर-घर मच्छर के लारवा को खोजा जाता है उसको नष्ट किया जाता है।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज़ रिपोर्टर
बालाघाट