गाँधीनगर थाना क्षेत्र के खासमहल परियोजना कार्यालय के पीछे जंगल मे लैंड माइन्स मिला। सीआरपीएफ द्वारा डिफ्यूज किया गया।
झारखंड राज्य के बोकारो जिले के गाँधी नगर थाना (बेरमो) पुलिस ने सीसीएल के खास महल परियोजना के पास मुख्य सडक मे बने पुलिया के नीचीक केन बम बरामद किया है जिसकी आधिकारिक पुष्टि बोकारो जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने की है। बोकारो एस0पी0 ने बताया कि प हले सूचना मिली कि खास महल परियोजना (सीसीएल) के पास बोकारो थर्मल जानेवाली मुख्य सडक पर बनी पुलिया के नीचे एक बम रखा हुआ है।उसके बाद स्थानीय थाना गाँधीनगर पुलिस और सी आर पी एफ के अधिकारी मौके पर पहुँच कर केन बम को बरामद कर लिया और उसे डिफ्यूज्ड कर दिया गया। यह बताना आवश्यक है खास महल परियोजना(सीसीएल) का पुरा इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे आता है।इसके पहले भी हमले हुए है,जिसमे हुए हैं । एक -दो जवानों की
मौत भी हो चुकी है। इस बम को किसने लगाया है,नक्सली या फिर किसी अन्य ने,इसकी जाँच की जा रही है।
गणेश प्रसाद महतो। को झारखंड राज्य अन्तर्गत बोकारो जिले के बेरमो प्रखंड के खास महल प्रोजेक्ट,(बी&के एरिया) सीसीएल के समीप एक पुलिया मे केन बम बरामद ,पुलिस सक्रिय।कोई हताहत नही ।