गणेश प्रसाद महतो, बोकारो, झारखंड। तेनुधाट (बेरमो,बोकारो,झारखंड) अधिवक्ता संघ की ओर से दिवगंत संघ अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा,पुर्व महा सचिव बसंत कुमार महतो ,पुर्व सहायक सचिव पुस्तकालय नंद किशोर महली एवं सुखदेव राम के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई ।

गणेश प्रसाद महतो, बोकारो, झारखंड।
तेनुधाट (बेरमो,बोकारो,झारखंड) अधिवक्ता संघ की ओर से दिवगंत संघ अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा,पुर्व महा सचिव बसंत कुमार महतो ,पुर्व सहायक सचिव पुस्तकालय नंद किशोर महली एवं सुखदेव राम के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई ।कोरोना काल के समय इन सबों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।वर्तमान अधिवक्ता संघ के महा सचिव श्री वकील प्रसाद महतो एवं इनके सहयोगियों की पहल पर लगभग डेढ महीने के बाद शोक सभा आयोजित की गई और उनके फोटो पर माल्यार्पण कर एक मिंट का मौन
धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई
।उक्त समारोह मे उपस्थित संघ के
पदाधिकरियों एवं वक्ताओं ने अपने वक्तव्य मे कहा कि ऐसे ऐसे ऊर्जावान,एवं अनुभवी ,विद्वान अधिवक्ताओं का कोविड 19 के प्रभाव मे आने से ,उनके आकस्मिक निधन होने से बेरमो व्यवहार न्यायालय मे शून्यता छा सी गई है,जिनकी कमी को निकट भविष्य मे पुरा नही किया जा सकता। इन दिवग्ंत अधिवक्ताओं के आश्रित एवं उनके परिवार वालों को राहत देने एवं सरकार के महत्वकांक्षी योजना “आपदा राहत कोष” से घोषित राशि के भुगतान का प्रयास किया जायेगा। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम,कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री,अरुण कुमार सिन्हा,भुनेश्वर महतो ,मो0 मोबिन,चंद्र शेखर प्रसाद, डी0 एन0 तिवारी, सुभाष कटियार,संजय कश्य्प, रंजीत सिंह अनिल कुमार प्रजापति,के साथ अनेकों अधिवक्ता लिपिक शामिल थे।