खैरलांजी के युवा लोगों को कोविड-वैक्सीन लगवाने कर रहे प्रेरित।

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क कि बालाघाट संवाददाता सीमा सोनेकार को मिली जानकारी के अनुसार खैरलांजी मेरी पहचान संगठन के सदस्यों द्वारा लोगों को कोविड-वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है और उनके द्वारा खैरलांजी के टीकाकरण केंद्र पर वैक् सीन लगवाने आए लोगों को तख्तियों के माध्यम सेसंदेश दिया गया कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बुधवार से खैरलांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-वैक्सीन टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई है खैरलांजी के युवाओं ने पहल करते हुए वैक्सीनेशन से पहुंच रहे लोगों को कोरोना और कोविड टीकाकरण संबंधित संदेशों के साथ जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है खैरलांजी मेरी पहचान के सदस्य पलाश विशेष ने बताया कि वह इन संदेशों के माध्यम से खैरलांजी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन के प्रति फैली अफवाहों एवं भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसके लगाने से किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है
सीमा सोनेकर
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश