*कोव्हिड 19के संक्रमण रोकने के लिये आपत्ती व्यवस्थापन अध्यक्ष एवं एस डी ओ के निर्देश* *होटल-ढाबे-,सलून, किराणा, सलून, दुध, विक्रेताओं कोव्हिड के जांच के निर्देश* *दंडात्क आदेश के निर्देश*
कोंढाली-संवाददाता-
ग्रामीण क्षेत्रों में कोव्हिड 19 के संक्रमितों के बढती संख्या के चलते प्रतिबंधक उपायों के तहत कोंढाली प्राथमिक आरोग्य केंद्र के तहत आने वाले 22ग्रामपंचायों के तहत आने वाले सभी फल विक्रेता,दुध विक्रेता, किराणा व्यवसायी, होटल ढाबा,बार, देशी शराब दुकान संचालक एवं वहां काम कर रहे कर्मचारीयों की कोव्हिड 19की आर टी पी सी आर टेस्ट कोंढाली प्राथमिक आरोग्य केंद्र में पहूंच कर जांच करवाने के आदेश काटोल उपविभागीय अधिकारी एवं आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी श्रीकांत उम्बरकर, काटोल के तहसीलदार तथा कोव्हिड 19के तहसील इंडिकेटड अधिकारी अजय चरडे तथा काटोल तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यवहारे नायब तहसीलदार निलेश कदम कोंढाली के थानेदार विश्वास पुलरवार स पो नी प्रभू ठाकरे, द्वारा निर्देश दिये गये है। 26 फरवरी को कोंढाली के नायब तहसीलदार कार्यालय (हुतात्मा स्मारक)मे आयोजीत बैठक में इसकी जानकारी दी गयी. काटोल के सभी ग्रा प के साथ साथ कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सभी 22ग्राम पंचायतों के ग्रामविकास अधिकारी तथा ग्राम सचीवों को उपविभागीय अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक आरोग्य केंद्र के स्वास्थ अधिकारी डाक्टर सुनिल येरमल, डाक्टर अश्विनी दातीर, द्वारा लिखित में दी गयी है।
साथ सभी नागरिकों ने मास्क लगाकर ही बाहर निकलना, धार्मिक समारोह, शादी, सामुहिक कार्यक्रम, सभा, बैठकों में कम से कम लोग सहभागीता दर्शायें शादी समारोह में अधिक से अधिक पचास बाराती -घराती शामील होकर कोव्हिड 19के संक्रमण की चैन तोडने में सहयोग करने की अपील उपविभागीय अधिकारी द्वारा की गयी है. कोंढाली प्राथमिक आरोग्य केंद्र में कोव्हिड 19की आर टी पी सी आर तथा एंटीजन रैपिड की जांच सोमवार से शुक्रवार सुबह 10बजे से दोपहर एक बजे तक शासकिय छुट्टी के दिन छोडकर जांच जारी रहने की जानकारी भी स्वास्थ अधिकारी द्वारा दी गयी है ।
इस अवसर पर जिलापरिषद सदस्य पुष्पाताई चाफले, पं स अरूण ऊईके, लताताई धारपुरे, ग्रामपंचायत सरपंच केशवराव धुर्वे , उपसरपंच स्वप्निल व्यास ग्रा प सदस्य प्रमोद चाफले, आरोग्य विभाग के डा सुनिल येरमल, अश्विनी दातीर, सुपरवायजर अशोक गणवीर, यशवंत गणवीर, स्थानिय संवाददाता, ग्राम अधिकारी गिरीष कोहले, राजेंद्र सरोदे, कोंढाली पुलीस स्टेशन के तहत गांव के पोलिस पाटील, उपस्थित थे.
इस बैठक के अवसर पर एस डी ओ ऊंबरकर ने बताया की आर टि पी सी आर टेस्ट तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट के तहत काटोल पंचायत समिती के सभी प्राथमिक आरोग्य केंद्र तथा ग्रामिण रूग्णालय काटोल में निशुःल्क जांच की जाती है. इस लिये कोव्हिड19की जांच करवाने की अपील उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंम्बरकर द्वारा की गयी है. साथ ही कोव्हिड 19के नियमावली का पालन ना करने वालों पर दंडात्क कार्यवाही के आदेश भी दिये है .
दुर्गाप्रसाद पांडे
प्रतिनिधी
काटोल तालुका-
जि नागपुर