कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप बच्चों की संख्या को सीमित करते हुए तीन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम शिविर का आयोजन स्काउट गाइड भवन पर 3 से 7 फरवरी के बीच संचालित हो रहा है। द्वितीय शिविर का आयोजन 9 से 13 फरवरी के बीच स्काउट भवन पर स्काउट मैनपुरी पर भोगांव कुरावली और घिरोर तहसीलों के लिए होगा और 15 से 19 फरवरी के बीच शिविर डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज आयोजन होगा दल संचालक अपने बच्चों का प्रतिभा कराना सुनिश्चित करें। जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुनील कुमार सिंह ने बताया से 5 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रवेश ,प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिला संगठन आयुक्त गाइड कविता पांडे ने बतलाया कि इस दौरान राज्य पुरस्कार संबंधित लाग बुक तैयार करने की जानकारियां भी दी जाएगी। शिविर में स्काउट विभाग के एलओसी श्री रामपाल गिरी एवं गाइड विभाग के एलओसी श्रीमती कुसुम चौहान जी हैं। प्रशिक्षण मंडल में राम मोहन मिश्र , आकांक्षा सिंह, राम खिलाड़ी वर्मा जी हैं। उद्घाटन के समय जिला प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण कुमार जी , गाइड कैप्टन शैली पांडे , रीना चौधरी, स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार, राजेश पाल एवं अवनीश कुमार उपस्थित रहे।