महाराष्ट्र हेडलाइन

” कोल इंडिया मे 11वे वेतन समझौता के लिए चारो श्रमिक संगठनों ने कोयला सचिव,भारत सरकार को भेजा संयुक्त मांग -पत्र।

Summary

एटक,बी0एम0 एस0,एच0एम0एस0,एवं सीटू की ओर से एन0 सी0 डब्ल्यू0 ए0- 11के लिए 2 जून 2021 को बनाये गये कोयला श्रमिको के लिए संयुक्त मांग पत्र को आंशिक संशोधन करने के बाद बीते शुक्रवार को भारत सरकार के कोयला सचिव को […]

एटक,बी0एम0 एस0,एच0एम0एस0,एवं सीटू की ओर से एन0 सी0 डब्ल्यू0 ए0- 11के लिए 2 जून 2021 को बनाये गये कोयला श्रमिको के लिए संयुक्त मांग पत्र को आंशिक संशोधन करने के बाद बीते शुक्रवार को भारत सरकार के कोयला सचिव को भेज दिया गया। मांग पत्र की प्रतिलिपि कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष ,सिंगरैनी
कोयलरिज कम्पनी लिमिटेड (एम0 सी0 एल0) एवं सी0एम0 डी0,एस0सी0सी0एल0 को भेज दिया गया। संयुक्त मांग पत्र मे युनियनों की ओर से ए ट क की ओर से का0 रमेंद्र कुमार,बी0एम0 एस0 की ओर से सुरेन्द्र पांडेय, एच0 एम0एस0 नाथू लाल पान्ड़ेय एवं सीटू की ओर से का0 डी0ड़ी0 रामानंदन थे।
वेज बोर्ड की अवधी पाँच साल की रखी गई है जो दिनांक 1जुलाई 2021 से 30 जून 2026 की है। 10वे वेज बोर्ड मे इंटक ,समझौता मे नही था इस बार भी नही है। बी0एम 0एस0 के 4 प्रतिनिधि, एच0एम0 एस0 के 4 प्रतिनिधि, ए0 ट0 क0 से 3 प्रतिनिधि, एवं सी0टु0 से 3 प्रतिनिधि शामिल है,और 4 सीटो को रिक्त रखा गया है।
इस वेज बोर्ड मे अगर 50% वेज बढ़ो तरी हुई तो कोयला मजदूरों को 18,351/= रुपये का लाभ होगा। प्रस्ताव के रुप मे कोल कर्मियों की सेवानिवृति की उम्र सीमा 60 बर्ष से बढाकर 62 बर्ष किये जाने की मांग को जोडा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *