कोरोना से दहली दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में IPL का आयोजन कितना उचित ?
मुंबई संवाददाता चक्रधर मेश्राम दि १ मई २०२१
इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह हैं l
लगता है कि अमित शाह के अंदर मानवीय संवेदना तो मर ही चुकी है उनके सुपुत्र जय शाह की भी मानवीय संवेदना मरी हुई है l
यदि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंदर जरा भी मानवीय संवेदना होती तो टूर्नामेंट को रोक दिया गया होता l बोर्ड के पास अपार धन है जिसे कोरोना के मरीजो के इलाज में खर्च किया जा सकता है l मेडिकल आक्सीजन का प्लांट लगाया जा सकता है l फिरोज शाह कोटला स्टेडियम को अस्थाई अस्पताल का रुप दिया जा सकता है l
अमित शाह जी को पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों का चुनाव जीतना है और उनके सुपुत्र को धन लूटना है l अंदाज सनसनाटी आरोप राम चंद्र राम “बौद्ध” ने किया है.