महाराष्ट्र हेडलाइन

कोरोना की तीसरी लहर तथा मायक्रोमायसिस को रोकने के लिए जिला प्रशासन तैयार गांव-गांव जाकर की जा रही जनजागरूकता

Summary

संवाददाता कोंढाली हम सभी ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर का मुकाबला किया है। अब!स्वास्थ्य वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर की चेतावणी दे रहे है । पहली लहर ने बड़ों को और दूसरी लहर ने युवाओं को अब तीसरी लहर […]

संवाददाता कोंढाली
हम सभी ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर का मुकाबला किया है। अब!स्वास्थ्य वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर की चेतावणी दे रहे है । पहली लहर ने बड़ों को और दूसरी लहर ने युवाओं को अब तीसरी लहर बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। इस लिये नागपुर जिला प्रशासन तिसरी लहर को रोकने के लिये नागपुर जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी शीतल देशमुख, कटोल आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं इंडिकेटड अधिकारी एवं तहसीलदार अजय चरडे, नायब तहसीलदार निलेश कदम, राम कृष्ण जंगले तथा कटोल पंचायत समिति के सदस्य संजय डांगोरे सहित संबधीत ग्राम पंचायतो के सरपंच,उप सरपंच, सदस्य, ग्राम अधिकारी,एवं पंचधार, कचारी सवंगा, गणेशपुर, वाई, गरमसुर, सबकुंड की आंगनबाडी सेविका, जिला परिषद मेटपंजारा के अंतर्गत आने वाले माइक्रोमाइकोसिस और कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, कृषि कार्यकर्ताओं, रोजगार कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों और नियमों का पालन करना। यह बात पीएनएस सदस्य संजय डांगोरे ने कही जबकि अधिकारियों ने कहा
जिला कलेक्टर नागपुर के पत्र के अनुसार, कटोल तालुका में 28 समूहों का गठन किया गया है और 27 मई से 4 जून 2021 तक, प्रशासन गांव के स्कूल या ग्राम पंचायत भवन में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोरोना और उसके बाद जा रहा है। कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, कृषि कार्यालय भी उपस्थित थे।
इस समय, micromyelitis या टीकाकरण की समीक्षा की गई। अपील की गई कि सभी का टीकाकरण किया जाए और दूसरी खुराक भी ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *