कोंढाली -वर्धा टी पांईट सबसे बडा ब्लॉक स्पॉट एन एच ए आय (राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण) सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें टी पांईट पर होने वाली दुर्घटना ओं जांच समिती गठीत करने की मांग
संवाददाता -कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे
नागपूर -मुंबई राज मार्ग क्र (५३/६)के र्कोंढाली -वर्धा टी पांईट महान का सबसे बड़ा ब्लॉक स्पॉट है. इस ब्लाक स्पॉट के चलते गंभीर तथा प्राणांतिक दुर्घटनाऐं कम होने का नाम ही नहीं ले रहे.
अत:कोंढाली-वर्धा टी पाॉईंट पर होने वाली गंभीर तथा प्राणांतिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जांच समिती गठीत कर यहाँ के होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करेने की स्थानिय नागरिकों द्वारा मांग की गयी है.
एन एच ५३ पर कोंढाली -वर्धा टी पॉइंट कोंंढाली के दक्षिण भाग के ४०-४२ गांव के हजारों स्कुली छात्रों तथा नारिकोंके आवाजाही का मुख्य केंद्र है. कोंढाली वर्धा टी पॉइंट से कोंढाली के साप्ताहिक , दैनिक बाजार हो या के-जी टू पी जी तक पढाई के स्कुल/विद्यालय /महाविद्यालय को पहूंचने के लिये मुंबई -कोलकता एशियन हायवेज ४६ तथा राज मार्ग ५३/६ के तेज गती के सुपर हायवे को पैदल पार कर के ही जाना पडता है. इस में यहाँ प्रति दिन दुर्घटनाऐं होती है. साथ ही गंभीर तथा प्राणांतिक दुर्घटनाऐं भी होती है. इन गंभीर दुर्घटनाओं में अनेक बार दुर्घटना करनेवाले अति तेज गती से दौडाऐ जाने से दुर्घटना में लिप्त वाहनों के वाहन नंबर भी नही मिल पाते. १७अप्रेल के रात ०९-३०बजे यहां के शिवसेना पदाधिकारी संजय टापरे कोंढाली दैनिक बाजार से अपने घर मोटार सायकल से आ रहे थे . यहां के कोंढाली वर्धा टी पॉइंट पार ही कर रहे थे तो नागपूर से अमरावती के ओर जानेवाले कार जबरदस्त भिड़त में कार के चपेट में आने से संजय टापरे अत्यंत गंभीर अवस्था में कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ अत्यंत गंभीर अवस्था में काटोल रेफर किया गया इस घटना में संजय टापरे को मृत घोषित किया गया. इस घटना में दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लागने में पुलीस जुटी है. कोंढाली पुलीस घटनास्थल के सी सी टी व्ही फुटेज तथा टोल नाको के फुटेज खंगाल रही है.इसी प्रकार विगत कुछ वर्षों पहले यहाँ के ज्येष्ठ समाजसेवक नारायणराव भिवगडे की भी इसी प्रकार प्राणांतिक दुर्घटना हुई थी उस घटना के में अज्ञात वाहन का अब तक पता नहीं चल पाया है.
इस टी पॉइंट पर होने वाली गंभीर तथा प्राणांतिक दुर्घटनाऐं से बचने के लिये यहाँ के ब्लॉक स्पॉट दुर करने के उपाय किये जाने की मांग की गयी है.
राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा यहाँ दुर्घटना रोकने के उपाय योजना यह तकनिकी मामला है.इसे लोक निर्माण विभाग के तकनिकी अभियंताओं द्वारा ही यहां के ब्लॉक स्पॉट तथा दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय योजना बता सकते हैं. कोंढाली वर्धा टी पॉइंट पर होने वाली गंभीर तथा प्राणांतिक दुर्घटनाओं को रोकने के मांग को कोंढाली क्षेत्र/नगर सुधार समिती तथा कौन्सिल फॉर ह्युमन राईटस् तथा टी पांईट के समिपस्थ नागरीकों द्वारा की गयी है. साथ ही इस प्रकरण को लेकर राजमार्ग सडक निर्माण सी एम डी को ज्ञापन सौंपा जाने की जानकारी ली गयी है. इसे लेकर अध्यक्ष ने बताया कि यहां के राजमार्ग चौराहे पर कोंढाली नगर के दक्षिण भाग से लगबग ४०/४२गांव के हजरो किसान, स्कूली छात्र, आम नागरिक (महिला पुरूषों) की आवाजाही होने से यहाँ के समिपस्थ ग्रामिण आंचल से कोंढाली तक के जी टू पीजी की पांच प्रमुख स्कूल है. स्कूल में लगभग 4000 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं. प्रतिदिन अभिभावकों को सड़क पार कर अपने बच्चों को स्कूल पहुंचना पड़ता है जो काफी चिंता का विषय बना रहता है. इसी प्रकार ४०/४२गांव के नागरिकों का दैनिक/रोजमर्रा का करोबार के लिये कोंढाली आते समय चौराहे को पार करके ही कोंढाली आना होता है. वहीं आए दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है. लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहे है. यहाँ ओवर ब्रिज निर्माण के लिए देश के सडक यातायात /राजमार्गमंत्री के नाम पत्र भेजने की जानकारी प्राप्त हुई है. इस क्षेत्र के लोगों की जान बचाने के लिए यहाँ ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य आवश्यक है. यह मांग यहाँ के सामाजिक तथा राजनितीक संघटना के पदाधिकारी स्वप्निल व्यास, केशवराव धुर्वे,संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, विवेक चिचखेडे, गफ्फार शेख,रजा पठाण, अफसर हुसेन, प्रज्वल धोटे,अंसार बेग, प्रकाश बारंगे, राजु किनेकर, राजकुमार चोपडे, थामस निंभोरकर,पांडूरंग कडू, जमिर शेख,सुरेंद्र भाजीखाये, गणेश धुर्वे,राजू सलामे,महेंद्र धर्मे, नितीन ठवले, आकाश गजबे, प्रशांत खंते,संजय गायकवाड,वैभव लाड, रोहित गोलाईत, कुणाल भांगे, अन्नू पठाण, अट्टूशहा , चंद्रशेखर चरडे, जमीर शेख,फैजान शेख, द्वारा मांग की गयी है
यह जानकारी भी कोंढाली क्षेत्र /नगर सुधार समिती के संयोजक दुर्गा प्रसाद पांडे तथा कौन्सिल फॉर ह्युमन राईटस् के काटोल नरखेड तालुका अध्यक्ष बबलू बिसेन, द्वारा राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीयों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी जाने की दी गयी है.