BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली -वर्धा टी पांईट पर एफ ओ बी (फूट ओव्हर ब्रिज)के‌‌ निर्माण की मांग —————————- फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय सडक निर्माण मंत्री को ज्ञापण‌

Summary

संवाददाता -कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे नागपूर -मुंबई राज मार्ग क्र (५३/६)के र्कोंढाली -वर्धा टी पांईट पर शिरमी (सायखोड़)से लेकर कोंढाली तक के बीच एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की स्थानिय नागरिकों द्वारा की गयी है. एन एच ५३ पर कोंढाली से लेकर […]

संवाददाता -कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे
नागपूर -मुंबई राज मार्ग क्र (५३/६)के र्कोंढाली -वर्धा टी पांईट पर
शिरमी (सायखोड़)से लेकर कोंढाली तक के बीच एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की स्थानिय नागरिकों द्वारा की गयी है.
एन एच ५३ पर कोंढाली से लेकर शिरमी (सायखोड़) के बीच २००लंबाई के फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर कोंढाली क्षेत्र सुधार द्वारा राजमार्ग सडक निर्माण मंत्री नितीन गडकरी को ज्ञापन सौंपाहै. इसे लेकर अध्यक्ष ने बताया कि यहां के राजमार्ग चौराहे पर कोंढाली नगर के दक्षिण भाग से लगबग २५-२६गांव के हजरो ‌किसान, स्कूली छात्र, आम नागरिक (महिला पुरूषों) की आवाजाही होने से यहाँ के समिपस्थ शिरमी से कोंढाली तक के जी टू पी‌जी की‌ पांच प्रमुख स्कूल है. स्कूल में लगभग 4000 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं. प्रतिदिन अभिभावकों को सड़क पार कर अपने बच्चों को स्कूल पहुंचना पड़ता है जो काफी चिंता का विषय बना रहता है. इसी प्रकार 25/26गांव के नागरिकों का दैनिक/रोजमर्रा का करोबार के लिये कोंढाली आते समय चौराहे को पार करके ही कोंढाली आना होता है. वहीं आए दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है. लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहे है. फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए देश के सडक यातायात /राजमार्गमंत्री के नाम पत्र भेजा गया जरूरत पडने पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा . क्षेत्र के लोगों की जान बचाने के लिए यहाँ फूट ओव्हर ब्रिज बांधण्याच्या बनाना आवश्यक है.
यह जानकारी भी कोंढाली क्षेत्र सुधार समिती ‌द्वारा दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *