हेडलाइन

कोंढाली वन परिक्षेत्र में तेंदुऐ तथा भालू की दहशत वन अधिकारी तथा वन रक्षक द्वारा गस्त जारी

Summary

कोंढाली वन परिक्षेत्र में तेंदुऐ तथा भालू की दहशत   वन अधिकारी तथा वन रक्षक द्वारा गस्त जारी कोंढाळी-संवाददाता- कोंढाली वन परिक्षेत्र के खापा, धोतीवाडा, किनकिधोडा, कामठी,मासोद, तथा वर्धा जिले के कारंजा(घा), वनपरिक्षेत्र के धानोली,मेट,हिरजी,काजली, नांदोरा,राहटीक्षेत्र यह वर्धा जिले में […]

कोंढाली वन परिक्षेत्र में तेंदुऐ तथा भालू की दहशत

 

वन अधिकारी तथा वन रक्षक द्वारा गस्त जारी

कोंढाळी-संवाददाता-

कोंढाली वन परिक्षेत्र के खापा, धोतीवाडा, किनकिधोडा, कामठी,मासोद, तथा वर्धा जिले के कारंजा(घा), वनपरिक्षेत्र के धानोली,मेट,हिरजी,काजली, नांदोरा,राहटीक्षेत्र यह वर्धा जिले में स्थित बोरअभयारण्य से तेंदुवा,बाघ,भालू,जैसे हिंस्त्रपशुओं का विगत अनेक दिनों से कोंढाली वन परिक्षेत्र के नागपुर-वर्धा जिले के सीमावर्ती गांवों में विचरण करने की जानकारी जिले के सीमावर्ती गांवों के जनप्रतिधीनींयों द्वारा दिये गये।

इसी वर्ष के प्रारंभ में दो जनवरी को पांच वर्षीय भालू मृत अवस्था में पाया गया, वहीं चार जनवरी को कामठी ग्रा प के बोपापुर के किसान के गो वंश को तेंदुऐ ने अपना निशाना बनाया था।तथा मासोद कामठी ग्रा प क्षेत्र में 05जनवरी तथा 06जनवरी को तेंदुऐ को खुद खेती में सिंचाई करने वाले किसानों को दर्शन दिये जाने से किसानों में हिंस्त्र पशुओं से दहशत देखी गयी है, इसकी जानकारी सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास तथा, चंद्रशेखर ढोरे उपसरपंच रमेश चव्हाण, राजू किनकर, नागोराव परतेती, प्रकाश बारंगे द्वारा कोंढाली वन परिक्षेत्र के अधीकारी को दी थी ।

इस शिकायत कोंढाली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते को दी गयी, जिसे गंभीरता से लेते हुये, वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते से उपवनपरिक्षत्र अधिकारी एफ बी पठाण,तथा वनरक्षकों के साथ खापा,धोतीवाडा, किनकिधोडा, कामठी, मासोद, तथा जिले के सीमावर्ती गांवों में गस्त शुरू की गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *