हेडलाइन

कोंढाली में 2,000 छात्रों द्वारा सामूहिक संविधान वाचन (पठन) किया

Summary

कोंढाली में 2,000 छात्रों द्वारा सामूहिक संविधान वाचन (पठन) किया कोंढाली-संवाददाता स्थानिय लखोटिया भुतडा विद्यालय तथा कनिष्ठव महाविद्यालय में भारत रत्न डाक्टर बाबासाहेब आंम्बेडकर के जयंतीउत्सव के पुर्व 13अप्रेल को सामूहिक संविधान प्रस्ताव का वाचन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन […]

कोंढाली में 2,000 छात्रों द्वारा सामूहिक संविधान वाचन (पठन) किया

कोंढाली-संवाददाता

स्थानिय लखोटिया भुतडा विद्यालय तथा कनिष्ठव महाविद्यालय में भारत रत्न डाक्टर बाबासाहेब आंम्बेडकर के जयंतीउत्सव के पुर्व 13अप्रेल को सामूहिक संविधान प्रस्ताव का वाचन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य गणेश शेमबेकर के मार्गदर्शन में किया गया। उपप्रधानाचार्य शालिनी इंगले ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, परीक्षा विभाग की प्रमुख प्रिया धारपुरे, कैलास थुल, संजय अगरकर आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है, कि कक्षा 5 से 11 तक के लगभग दो हजार छात्रों द्वारा संविधान का पठन किया । साथ ही छात्रों ने वक्तृत्व ,निबंध , पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. आयोजन समिति के प्रमुख सुनील सोलव, विभिन्न प्रतियोगिता प्रमुख कैलास थुल, शैलेश चव्हाण, हर्षल वानखेड़े, सुनीता नेहरे, सविता टेकाड़े, अमोल काले, राहुल रक्षित, महेश मालवे, हर्षवर्धन ढोके, श्याम धीरन, यादव पंधरम, सुभाष पोहोकर, किशोर, शुभम हरिभाऊ राउत आदि संचलन सुनील सोलाव,तथा आभार वरिष्ठ पर्यवेक्षक, सुधीर बुट द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 14अप्रैल को किये जाने की जानकारी आयोजकों द्वारा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *