कोंढाली में २१ जनवरी से शुरू हो रहा क्रिकेट का महासंग्राम, विजेता टीम को मिलेगा- ₹66,666 हजार तथा शानदार ट्राफी,उपविजेता को-₹44,444 शानदार ट्राफी नागपूर जिले के कोंढाली में 21जनवरी से 02फरवरी तक 🏏 क्रिकेट का महासंग्राम
कोंढाली-
दुर्गा प्रसाद पांडे
नागपूर जिले के कोंढाली नगरपंचायत के कोंढाली -वर्धा राज्य राज मार्ग के समिपस्थ कृषी उत्पन्न उप बाजार समिती के भव्यतम् मैदानपर कोंढाली 🏏 स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बैनर तले 21जनवरी अपह्रांन दो बजे से क्रिकेट का महासंग्राम, क्रिडा रत्न-स्व. अजय ठवले,एवं स्वर्गीय- अरविंद पाटोळे,गजानन पिसे तथा निलेश झाडे के स्मृती में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 21जनवरी से 02फरवरी तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹3500 रुपये है. इसमें राज्य के अलग-अलग जिले से कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं .
वहीं विजेता टीम को ₹66,666 नकद पुरस्कार व शानदार ट्राफी से नवाजा जाएगा जबकि उपविजेता टीम को ₹44,444 नकद पुरस्कार व शानदार ट्रॉफी दी जाएगी. साथ ही आयोजित मैच के मैन ऑफ द सिरीज़ ₹5555, तथा ट्रॉफी, मैन ऑफ द मैच-₹3333, बेस्ट फायटर प्लेअर को ₹2222 और ट्रॉफी,इसके साथ ही बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट फील्डर को 🏆 ट्राफी, साथही अन्य विविध पुरस्कारों से नवाजा जायेगा.
हर टीम में 8 खिलाड़ी
यह टूर्नामेंट सर्कल क्रिकेट टीम के नियमों के अनुसार खेला जाएगा.अंपायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा. मैच के दौरान अनुशासनहीनता दिखाने पर टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा. एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेल सकता है.आयोजन कमिटी द्वारा लिए गए फैसले अनिवार्य एवं अपरिवर्तनीय होगा.यह जानकारी आयोजन समिती द्वारा दी गयी है.
इस खेल आयोजन में सहभागी होने के लिये 91-976427240 पर संपर्क करने की अपिल आयोजन समिती के गुड्डू पठाण द्वारा की गयी है.