कोंढाली में सर्वाईकल कैंसर प्रतिबंधात्मक टीकाकारण छात्राओं को सर्वाईकल प्रतिबंधात्मक टीकाकारण संजीवनी बुटी साबित होगी डॉ – दिपाली चांडोक काटोल तहसील 1078 लाभार्थीयों को टीकाकरण
कोंढाली -संवाददाता
कोशिश फौंडेशन, स्वास्थ्य वृक्ष फौंडेशन , आदित्य बिर्ला फौंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सलिल देशमुख के प्रयासों से 30जुलाई को में यहाँ के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के १४से 19आयु वर्ग के छात्राओं को सर्वाईकल कैंसर प्रतिबंधात्मक निःशुल्क टीकाकरण का शिवीर का आयोजन किया गया था. कोशिश फौंडेशन के तत्वाधान में काटोल तहसील के काटोल,रिधोरा, तथा कोंढाली कनिष्ठ महाविद्यालयलों मे आयोजित इस शिवीर में 1078 लाभार्थी छात्राओं ने टीकाकरण का लाभ लिया. इस अवसर पर डॉ – दिपिका चांडोक ने लाभार्थी छात्राओं को सर्वाईकल कैंसर के सारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वाईकल कैंसर से हर आठ मिनिट में एक महिला कि मृत्यू हो रही है. इस लिये यह टीका छात्राओं संजिवनी बुटी साबित होगी. काटोल नरखेड तहसील में इतने मंहगे 75लाख रूपयों के सर्वाईकल टीकाकारण निःशुल्क लगाये गये इसके लिये सलील देशमुख के प्रयासों कि सरांना की भी की.
काटोल/नरखेड सर्वाईकल कैंसर मुक्त लक्ष
उपस्थित लाभार्थी छात्राओं को जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा मार्गदर्शन में कहा की काटोल नरखेड तहसील को सर्वाईकल कैंसर मुक्त तहसील बनाना है. इस के लिये 09से19तक छात्राओं तथा उनके अभिभावकों द्वारा इस अभियान के लिये सहयोग की भी अपील की.तथा उपस्थित लाभार्थी छात्राओं से आगामी राखी की एक भेट ही समझें यह अपील की. , कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिये सलील देशमुख के माध्यम से लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय
के 125छात्राओं सहित काटोल तहसील में 1078 लाभार्थी छत्राओं को निःशुल्क टीकाकरण कीया गया. इस महत्त्वपुर्ण सर्वाईकल टीकाकारण के शिविर के अवसरपर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य सुधीर बुटे द्वारा इस सर्वाईकल कैंसर प्रतिबंधात्मक शिबीर से लाखोटीया भुतडा हायस्कूल के छात्राओं को लाभ मिला इस लिये कोशीश फाउंडेशन, स्वास्थ्य वृक्ष फौंडेशन, तथा आयोजक सलील देशमुख का आभार माना इ आयोजन के सफलतार्थ लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर बुटे, उपप्राचार्य कैलास थुल वरिष्ठ पर्यवेक्षक, मनोज हरिष राठी तथा अन्य शिक्षकों तथा कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिचारिकाओं आरोग्य सेवीका , स्वास्थ्य वृक्ष फौंडेशन के अंकुर बिजेवार,वैभव उगले, हेमचंद्र सालोडकर ने सहयोग किया.
इस अवसर पर अनूप खराडे ,निरंजन अंतुरकर,अरूण उईके,संजय राऊत, राजू कोतावार,स्वप्निल व्यास,लतिका खोडणकर,सुनिता गजबे,श्रृती कुर्वे,नलीनी पोकळे, संगीता राऊत, रामदास मरकाम,अफसर हूसेन, नितीन ठवळे, सतीश पुंजे, प्रवीण गोडबोले,धर्मपाल पाटील, उत्तम काळे,प्रज्वल धोटे,रजा पठाण, परिमल हिंगणकर,फैजान शेख,पवन पेंदाम, ढेरावन, राजू किनकर,संजय गायकवाड,चंद्रशेखर चरडे, आदी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन
प्रिया धारपुरे आभार ढोबळे मैडम द्वारा माना गया..