कोंढाली में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन; –
संवाददाता-कोंढाली
कोंढाली ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी और तथा पुर्व पंतप्रधान लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी. अवबाबूलाल मरांडी ने कहा- मानवता की महानता, मानव होने में नहीं, बल्कि मानवीय होने में हैं|
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्रा प कोंढाली के सरपंच,उप सरपंच तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों तथा ग्राम विकास अधिकारी, एव्ं ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारियों ने उन्हें नमन किया। -फाइल फोटो।
। इस अवसर पर उप सरपंच स्वप्निल सिंह व्यास ने कहा कि ‘‘जय जवान-जय किसान’’ के नारे से सेना के जवानों व किसानों में अद्भुत ऊर्जा का संचार कर देशवासियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। सरपंच केशव राव धुर्वे
ने महात्मा गांधी की जयंति पर भी नमन करते हुए कहा कि “मानवता की महानता, मानव होने में नहीं, बल्कि मानवीय होने में हैं।” आजीवन सत्य के मार्ग पर चलने वाले, अहिंसा के पुजारी परम श्रद्धेय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उ सहृदय शत् शत् नमन किया!इस अवसर पर जेष्ठ सदस्य संजय राऊत,कमलेश गुप्ता, विनोद माकोडे, हरिदास मडावी, सुरेंद्र कुर्वे,तथा ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी अशोक जातगडे उपस्थित थे. साथ ही
स्थानिय आर बी व्यास महाविद्यालय ,लखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय व सी बी एस ई हायस्कूल, जि प,प्राथमिक स्कूल, इंदीरा हाय स्कूल, निजामिया हाय स्कूल त्रिमूर्ति हाय स्कूल,तथा यहां के विधायक तथा पुर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जन संपर्क कार्यालय,कांग्रेस कमेटी कार्य में संयुक्त रूप से गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई.