कोंढाली में दो वर्षों के बाद धर्मोत्सव कि शुरूवात

कोंढाली में दो वर्षों के बाद धर्मोत्सव कि शुरूवात
संवाददाता-कोंढाली
वैश्विक महामारी कोविड के संकट काल से कुछ हद तक राहत मिलने के बाद सरकार द्वारा निर्बंध हटाने के बाद विगत दो वर्षों के बाद कोंढाली में चैत्र नवरात्री तथाहिंदू नव वर्ष के पावन पर्व पर यहां के राम सेवा समीती कोंढाली द्वारा शनिवार 02अप्रेल से11अप्रेल तक सुबह 06बजे से रात10बजे तक यहां के देशमुख ले आऊट के रामकुंज में ह भ प हरिओम महाराज निंभोरकर (अमरावती)द्वारा श्री राम कथामृत वाचन के साथ ही,10अप्रेल को हवन तथा महा आरती एवं सोमवार 11अप्रेल को काले का किर्तन के साथ कोंढाली में पुन्हा:धर्मोंत्सव प्रारंभ हुआ ।यह जानकारी राम सेवा समीती(आर एस एस)के आयोजन समीती द्वारा दी गयी है।