महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली बाजार की बढती भीड़ कोरोना को दे रहा निमंत्रण भीड से बढता कोरोना का खतरा

Summary

संवाददाता-कोंढाली काटोल तहसील में कोंढाली ग्रा प क्षेत्र में कोरोना से 138लोग संक्रमित है. सही को होम आयसोलेसन में बताये जाते है. जो होमआयसोलेशन में है उनमें से अनेक संक्रमित कोविड के नियमावली के दिशानिर्देशों को ताक पर रखकर घुमते […]

संवाददाता-कोंढाली
काटोल तहसील में कोंढाली ग्रा प क्षेत्र में कोरोना से 138लोग संक्रमित है. सही को होम आयसोलेसन में बताये जाते है. जो होमआयसोलेशन में है उनमें से अनेक संक्रमित कोविड के नियमावली के दिशानिर्देशों को ताक पर रखकर घुमते नजर आ रहा है.
इसी प्रकार कोंढाली के बाजार में भारी भीड कोविड(कोरोना)19को निमंत्रण देता नजर आ रहा है. कोंढाली बाजार की भीड़ मुख्यमंत्री के *ब्रेक द चैन* मिशन को ताक पर रखकर बाजार में भीड़ उमडती है. पुलीस तथा राजस्व तथा स्थानिय स्वराज्य संस्था द्वारा *ब्रेक द चेन* मिशन के तहत कार्यवाही के आदेश है, कुछ दुकानदारों तथा नागरिकों पर कार्यवाही तो की गयी पर उसका कोई असर बाजार में उमडती भीड़ पर चिन्ह लगाये जा रहे है. राज्य शासन द्वाराआगमी 31मई तक कडाई के साथ लाॅकडाऊन बढाया है. वहीं कोंढाली में लाकडाऊन को वाता दिखाते हुये बाजार मे भारी भीड नजर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *