कोंढाली-बाजारगांव के (फोर लेन )के सर्ह्विस रोड की दुर्दशा राहगीर तथा वाहनचालकों को होती है समस्या
 
				संवाददाता-कोंढाली
नागपुर अमरावती राजमार्ग के कोंढाली तथा बाजारगांव के सर्ह्विस रोड पर बडे बडे गढ्ढे होने से सर्ह्विस रोड से आवाजाही करने वाले दोपहीया से लेकर भारी वाहनों के वाहन चालकों को अपने वाहनों को गढ्ढों से बचाने के लिये बडी मशक्कत करनी पडती है।
यहां के सर्ह्विस रोड (सेवामार्ग)पर सेवामार्ग के लिये मंजूर भार क्षमता से अधीक भारक्षमता के बडे बडे वाहनों के आवाजाही के चलते बडे बडे गढ्ढे पड गये है । यहां के गढ्ढों को भरने के लिये कोंढाली ग्रा प द्वारा राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों से समाज माध्यमों के माध्यम से मांग की गयी है, जिस पर महामार्ग प्राधिकरण तथा संबधित अटलांटा कंपनी द्वारा इस विषय पर ध्यान नही दिया जा रहा है. कोंढाली के सर्ह्विस रोड पर जलजमाव के चलते बारीश में तालाब का स्वरूप आ जाता है. वहीं गढ्ढों में जमा पानी वाहनों के टायर से ऊडकर राहगीरों के कपडो पर उडने से राहगीरों को अनेक समस्यांओं को झेलना पडता है.
अतः राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी तथा आटलांटा कंपनी के व्यवस्थापक कोंढाली तथा बाजारगांव के सर्ह्विस रोड के गढ्ढों के दुरूस्ती की मांग ग्रा प सरपंच केशवराव धुर्वे, उप सरपंच स्वप्निल व्यास तथा ग्रा प के सदस्यों तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नितीन ठवले, आकाश गजबे, प्रशांत खंते, बब्लू बिसेन एन लोही द्वारा की गयी है. 
  
 
