नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली बस स्टेशन के नविनीकरण के‌ निर्माण कार्य का विधायक चरणसिंग ठाकूर द्वारा निरिक्षण निर्माण कार्य में हो रहे देरी पर नाराजी व्यक्त की

Summary

कोंढाली संवाददाता कोंढाली बस स्टेशन का निर्माण कार्य विगत आठ माह से जारी है. इस बीच यहाँ के स्कुली छात्र छात्राओं तथा यात्रियों को यात्रा के लिये कठिण समस्या झेलनी पड रही है. इस समस्या के निरिक्षण के लिये काटोल […]

कोंढाली संवाददाता
कोंढाली बस स्टेशन का निर्माण कार्य विगत आठ माह से जारी है. इस बीच यहाँ के स्कुली छात्र छात्राओं तथा यात्रियों को यात्रा के लिये कठिण समस्या झेलनी पड रही है.
इस समस्या के निरिक्षण के लिये काटोल के विधायक चरणसिंग ठाकूर ऑन द स्पॉट पहूंचकर कोंढाली बस स्टेशन के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया.
निरिक्षण के अवसरपर पर विभाग नियंत्रक विनोद चवरे, रा प म के विभागीय लोक निर्माण अधिकारी प्रांजली पिकलमुंडे, विभाग यातायात नियंत्रक रंजू घोडमारे तथा कनिष्ठ अभियंता स्वतेज तेलंग से यहाँ के निर्माण कार्य समझ दिया साथ ही निर्माण कार्य मे हो रहे देरी पर रा प म के अधिकारी तथा ठेकेदार के कछूवा चाल निर्माण पर नाराजी व्यक्त कर 15सितंबर तक यह निर्माण कार्य पुर्ण करने के निर्देश दिये.
उपस्थित रा प नि के अधिकारीयों ने ड्रेनेज तथा जल मल निकासी के समस्या से विधायक चरणसिंग ठाकूर को अवगत कराया तथा नगरपंचायत के सहकार्य करने की मांग की. जिस पर विधायक चरणसिंग ठाकूर द्वारा नगर पंचायत के सी ओ को एस टी महामंडल के अधिकारीयों को सहकार्य करने की सुचेना की.
बस स्टेशन पर व्हेदर शेड निर्माण कार्य तक नव निर्माणाधिन बस से भितर से यात्री परिवहन पर रोक लागाने की जाणकारी विभागीय यातायात नियंत्रक द्वारा दी गयी.
इस अवसरपर पर कोंढाली तथा काटोल के भा ज पा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *