BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

*कोंढाली पुलीस द्वारा किया गया रूट मार्च* *कोविड प्रतिबंधात्म नियमाली के पालन के लिये थानेदार का आवाहन* *नागरिकोंने रूट मार्च पर पुष्प वृष्टि कर किया स्वागत*

Summary

संवाददाता- कोंढाली कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के शासन -प्रशासन द्वारा नागरिकों से कोरोना संकट का मुकाबले के लिये सभी से सहयोग की मांग की है। स्थानिय स्वराज्य संस्था, राजस्व विभाग तथा आरोग्य विभाग द्वारा अनेक बार सुचनायें […]

संवाददाता- कोंढाली
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के शासन -प्रशासन द्वारा नागरिकों से कोरोना संकट का मुकाबले के लिये सभी से सहयोग की मांग की है।
स्थानिय स्वराज्य संस्था, राजस्व विभाग तथा आरोग्य विभाग द्वारा अनेक बार सुचनायें देनेके बाद भी अनेक कोविड संक्रमित बाहर घुम रहे है, वहीं कुछ असिमटेमेटिक मरीज दुकानों बैठे नजर आने की शिकायतें मिल रही है वहीं कुछ व्यवसायों तथा अनेक मनचलों द्वारा बाजार तथा सडकों पर बिना मास्क के घुमते नजर आये। उनपर पुलीस तथा स्थानिय प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही कि जायेगी यह अलाऊसमेंट थानेदार विश्वास फुलरवार ने यहां के बाजार चौक में किया।जब की 14मार्च के रात आठ बजे से ब्रेक द चैन अभियान के माध्यम से कोरोना संक्रमण संकट पर नियंत्रण पाने का एक प्रयास किया जा रहा है । वैश्विक महामारी कोव्हिड संक्रमण पर काबू पाने का प्रयास के चलते नागपुर जिले के पुलीस अधिक्षक राकेश ओला के निर्देशानुसार में 16अप्रैल को कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलरवार ने अपने स्टाप तथा होमगार्ड के साथ कोंढाली नगर मे सुबह 11-00बजे रूट मार्च निकाला । यह रूट मार्च यहां के मुख्य बाजार चौक पहुंचनेपर कोंढाली नगरवासीयों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जन सुरक्षा में लगे फ्रंटलाईन वर्कर पुलीस दल के रूटमार्च पर ग्रा प के ज्येष्ठ सदस्य कमलेश गुप्ता के साथ अन्नू पठाण, कुणाल भांगे, भूषण चांडक, वैभव लाड, गणेश पैठे, द्वारा सोशल डिस्टंस्सींग का पालन कर पुष्प वृष्टि की गयी । इस अवसर थानेदार विश्वास फुलरवार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिये नगरवासियों से मास्क पहनने, गांव , तथा बाजार में सोशल डिस्टंस्सींग का पालन करने, तथा कोविड 19के प्रतिबंधात्म नियमाली के पालन करने का बार बार आवाहन कर जनसहयोग की अपील की। साथही जो लोग धारा144 तथा कोविड नियमावली का पालन नही करेंगे उन पर कर्यवाही किये जाने की जानकारी दी। कोंढाली के स पो नि प्रभू ठाकरे, उपनिरीक्षक राम ढगे, उप निरिक्षक देवेंन्द्र सोनावले के साथ थाने के सभी पुलीस कर्मी तथा होमगार्ड दल कोंढाली रूट मार्च किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *