कोंढाली थाने में रमजान माह के अवसर पर शांतता तथा सुव्यवस्था के लिये शांतता कमेटी की बैठक
कोंढाली थाने में रमजान माह के अवसर पर शांतता तथा सुव्यवस्था के लिये शांतता कमेटी की बैठक
कोंढाली में रूट मार्च
माॅकड्रिल का प्रात्यक्षिक भी कर दिखाया
संवाददाता-कोंढाली
आगामी पवित्र माह रमजान को लेकर कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार के ओर से शांतता कमेटी के पदाधिकारीयों तथा कोंढाली थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों के मौलाना तथा पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण शांतता कमेटी के बैठक आयोजन 23अप्रैल को सुबह 11-बजे यहां के थानेदार अजीत कदम के अध्यक्षता में पुलीस स्टेशन के सभागार मेंसंपन्न हुई । इस बैठक के अवसर पर थानेदार अजीत कदम ने आगामी त्यौहारों के लिये शासन तथा प्रशासनिक दिशा निर्देशों की जानकरी दी। साथ ही सभी धर्मीयों के धर्मस्थलों के स्पीकरों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के18जुलाई 2005के आदेश के साथ साथ शासन एवं प्रशासक के नियमावली की जानकारी दी ।शांतता कमेटी के बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों तथा धर्म गुरूओं द्वारा आगामी पवित्र माह रमजान को भाईचारे तथा अमन के साथ मनाने की प्रतिबद्धता जताई ।वहीं कई उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखे इस पर चर्चा कर जिसके लिए थानेदार कदम द्वारा यातायात विभाग को सुरक्षा के उचीत व्यवस्था करने के निर्देश दिये । इस अवरसर शांतता कमेटी के लिये धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, संगठणों के पदाधिकारियों कि उपस्थिती थी। थानेदार अजीत कदम, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनावले द्वारा उपस्थित शांतता कमेटी के बैठक के सभी पदाधिकारीयों तथा धर्म गुरूओं से शांतता व सुरक्षा सुचारू रखने के लिये सहयोग की अपील की ।
माॅकड्रिल
कानुन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये कोंढाली पुलीस द्वारा कोंढाली नगर में रूट मार्च कर माॅकड्रिल का प्रात्यक्षिक कर दिखाया ।
इस अवसर कोंढाली के सरपंच केशव राव धुर्वे ग्रा प सदस्य विनोद माकोडे, याकूब पठान, रियाज शेख, शाहिद मौलाना, सुधीर बुटे,अफसर हूसेन,आकाश गजबे,ब्रजेश तिवारी, शहबाज पठान, धर्मपाल पाटील, नुरमंहद चाचा,राजेन्द्र खामकर,जमीर शेख,रमेश गिरडकर, दुर्गाप्रसाद पांडे, महेंद्र धर्मे, की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई, ए एस आय सुभाष साळवे द्वारा सभी उपस्थितों का आभार माना गया । ।