कोंढाली थाना क्षेत्र में धूमधाम से मनायी गयी ईद-उल-फितर का त्योहार!
कोंढाली थाना क्षेत्र में धूमधाम से मनायी गयी ईद-उल-फितर का त्योहार!
संवाददाता-कोंढाली
आज मंगलवार को देशभर में धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया मनाया गया. सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया. अब, रमजान के 30 रोजों के बाद ईद का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आया है. कोंढाली में यहां के मुख्य ईदगाह के साथ साथ शनिवार पेठ,शीरमी, सायखोड, बाजारगांव, शीवा, कचारी सावंगा के मस्जिदों और ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की गयी। नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की तथा गले मिले। इसी प्रकार यहां के ईदगाह पर कोंढाली पुलीस प्रशासन के प्रशासनीक अधिकारी थानेदार अजीत कदम तथा उनके सहयोगियों का जामा मश्जिद कमेटी कोंढाली के ओर से सत्कार किया गया । विगत अनेक वर्षों बाद ऐसा मौका आया है ,जब दूसरे त्योहारों के साथ ईद का त्योव्हार आया है।
