कोंढाली के सर्व्हिस रोड बाजू से ड्रेनेज की मांग एन एच ए आय के प्रकल्प अधिकारी से मांग

कोंढाली-
नागपूर अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6/53 पर नागपूर (वाडी) से कोंढाली तक 43किलो मिटर तक फोर लेन का निर्माण कार्य बी ओ टी के तहत अटलांटा टोल बालाजी सडक निर्माण कार्य कंपनी द्वारा किया गया है. इस निर्माण कार्य के तहत कोढाली के बस स्टेशन के सामने निर्माण पुडाणपूलिया के दोनो बाजू से निर्मित सर्विस रोड के दोनो बाजू से यहाँ के विकास नगर, तथा बस स्टेशन के सामने बैंक ऑफ इंडिया के बाजू के क्षेत्र के नालीयों के जल मल निवासी ताथा बारिश के समय मुख्य सडक तथा सर्व्हिस रोड का पानी सिधे पुलीस स्टेशन के परेड ग्राऊंडवर तथा बाजार के मुख्य मार्ग से देशमुख लेआऊट मे जाकर जमा होता है, बारिश का पानी तथा विकास नगर रिहायसी क्षेत्र के नालयों के जल मल निकासी का पानी बस स्टेशन रोड पर जमा रहता है.सडकों पर जमा पानी स्कूली छात्र छात्राओं तथा पादचारीयो के उपर उडता है. इस लिये सर्व्हिस रोड के दोनो बाजू से ड्रेनेज बनाना अत्यावश्यक था. लेकिन यहाँ के सर्व्हिस रोड के किनारे ड्रेनेज निर्माण नही किया गया. इस विषय पर स्थानिक नागरिकोंने तथा सामाजिक संगठनों द्वारा ड्रेनेज निर्माण की बार बार मांग की गयी. फिर भी करने पर अर्ज देणे पर भी यहा पर आज तक देने की व्यवस्था नही की गई है.
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एन एच एम आय)के परियोजना अधिकारीयों से कोंढाली क्षेत्र के सर्व्हिस रोड के बाजू से ड्रेनेज निर्माण कार्य के लिये मंजूरी की मांग कोढाली क्षेत्र सुधार समिती के प्रविण गोडबोले तथा ओम साई राम जन समस्यां निवारण समिती के प्रज्वल धोटे, कौंसिल फार ह्यूमन राईट के बब्लू बिसेन, प्रवासी मित्र संघटना के मनोज तीवारी, ज्येष्ठ नागरिक संघटना के कोठीराम ढोबाळे, छात्र संघटना के आयुष्यमान पांडे, मोहित सेंगर, आदित्य गुप्ता, तथा स्थानिय संगठनो द्वारा की गयी है.