कोंढाली के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय एवं सी बी एस ई मे 15से18आयुवर्ग के1248छात्रों का टीकाकरण कोंढालीं

कोंढाली के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय एवं सी बी एस ई मे 15से18आयुवर्ग के1248छात्रों का टीकाकरण कोंढालीं– संवाददाता
यहां के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय एंव सीबीएस ई हायस्कूल में 03जनवरी से 15से 18वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के टीकाकरण जारी था13फरवरी को इस हायस्कूल के 15से18आयु वर्ग के सभी छात्रों का टीकाकरण अभियान सफल हुआ,यह जानकारी प्राचार्य गणेश सेंम्बेकर द्वारा दी गयी। उन्होने बताया की यहां के1248 छात्रों के टीकाकरण संपन्न होने की जानकारी प्राचार्य गणेश सेंम्बेकर,प्रा. ज्योती राऊत, तहसील स्वास्थ अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे , डाक्टर अनील मडावी, रुपाली तिडके, राकेशथूल वामन चट्टे,द्वारा दी गयी ।