कोंढालीवासीयों ने भारत रत्न लता दीदी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजली

कोंढालीवासीयों ने भारत रत्न लता दीदी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजली
कोंढाली-संवाददाता
पुर्व गृहमंत्री मंत्री तथा विधायक अनिलदेशमुख के कोंढाली के जनसंपर्क कार्यालय में 07फरवरी के सुबह 11-00बजे,
विश्वस्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न -भारत कन्या- लता दीदी ने बसतपंचमी तथा माता सरस्वती के पुजन के अगले ही दिन अस्पताल में अंतीम सांस ली।इस महान विभुती के पुण्य स्मरण में कोंढाली के राष्ट्रवादी काँग्रेस के पदाधिकारीयों तथा सर्व धर्मीय कोंढाली वासीयोंने अनिल देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजीत श्रद्धांजली कार्यक्रम के अवसर पर कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे के प्रमुखता में उपसरपंच स्वप्निल व्यास ,पं स सदस्य अरूण ऊईके ,नागपुर के पुर्व सदस्य रामदास मरकाम, राष्ट्रवादी काँग्रेस के नगर अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, ग्रा प जेष्ठ सदस्य संजय राऊत, रा का जिला छात्र अध्यक्ष,आकाश गजबे, रा का युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत खंते, नीतीन ठवले,किसान संगठना के याकूब पठाण,दिलिप जाऊलकर, हरिदास मडावी,सुरेंद्र कुर्वे,जितेंद्र पोकडे,माजी सरपंच नरेश राऊत, किशोर रेवतकर,नरेश सेंगर,राजेंद्र गोलाईत, व्यापारी संघटना के रणजीत गायकवाड,गजेंद्र चांडक,राधेश्याम राठी,विजय गंघन, जगदिश गुप्ता गोरोबा काका बहुउद्येशीय संस्था के सचीन सावरकर ,राजेंद्र खामकर , ब्रजेश तिवारी,तुषार राऊत,नरेश नागपुरे, जयवंतराव उचके,अफसर शेख,राकेश पांडे ,मयंक राठीअशपाक काजी,अरूण आष्टणकर ,भावेश पवार,अतुल ठाकरे,चंद्रशेखर चरडे,रूपेष बुरडकर,अज्जूबेग,विष्णू कळसाईत, रत्नाकर साखरकर,छन्नू बेग,सचीन हिवसे, अमर गुप्ता, आयुष्यमान पांडे,प्रविण शेंडे सहीत कोंढाली नगरी के अनेक संस्था एवं संघटणाओं के पदाधिकारी यों के उपस्थिती में भारत रत्न लतादीदी को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण की गयी।