कोंढली उपविभाग विद्युत वितरण की समस्याओं के लिये दिया ज्ञापन

कोंढली उपविभाग विद्युत वितरण की समस्याओं के लिये दिया ज्ञापन
पूर्व सभापती शेषराव चाफलेद्वारा*लोगों की समस्याओं को हल करने की मांग
कोंढाली भाजपा नेताओं ने बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जन समस्या हल करने की मांग
अनुमंडल विद्युत वितरण की समस्या का समाधान
जनता की समस्याओं के समाधान की अपील :
कोंढाली-संवाददाता-
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, तथा कटोल पंचायत समिति के पूर्व सभापती शेषराव चाफले द्वारा कटोल/कोंधली भाजपा की ओर से काटोल/कोंधली भाजपा की ओर से एमएसईडीसीएल के नवनियुक्त उपमंडल विद्युत अभियंता प्रणव कुरेवार को बधाई दी.कटोल पंचायत के पूर्व सभापती और भाजपा के वरिष्ठ नेता शेषराव चाफले द्वारा उपविभागीय बीजली अभियंता को ज्ञापन दिया. तथा ज्ञापन में यहां के सतंरा बागान, फल ,फुल, तथा सब्जियों के बागानों के किसान तथा लघु उद्योगोजकों,निवासी तथा व्यापारीक बीजली आपूर्ति के उपभोक्ताओं को भारत नियमन की समस्या पर चर्चा कर आम जनता को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिये चर्चा की तथा अच्छी सेवा देने का अनुरोध किया। उपविभागीय विद्युत अभियंता प्रणव कुरेवार ने भाजपा पदाधिकारियों की समस्याएं समझ ली तथा इन समस्याओं को बीजली वितरण विभाग की ओर से यथा योग्य सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर काटोल तहसील भा ज प अध्यक्ष योगेश चाफले, कोंढाली उपकेंन्द्र विद्युत उपकेन्द्रा अधिकारी ज्ञानेश्वर लांम्बट, पुरुषोत्तम बोदानी , उपस्थित थे।