महाराष्ट्र मुंबई हेडलाइन

*केंद्र तथा राज्य सरकार के किसान विरोधी नितीयों के स्वतंत्र विदर्भ बनना आवश्यक* *राम नेवले* *स्वतंत्र विदर्भ के लिये गांव गांव में होगा जनआंदोलन

Summary

कोंढाली-संवाददाता-  विदर्भ राज्य निर्माण आंदोलन अब जन आंदोलन में परिवर्तीत करने के लिये नागपुर जिले के गांव गांव में बैठकों का दौर जारी है। स्वतंत्र विदर्भआंदोलन अब जनआंदोलन का रूप ले रहा है, इस आंदोलन से अब युवावर्ग जुडते जा […]

कोंढाली-संवाददाता-
 विदर्भ राज्य निर्माण आंदोलन अब जन आंदोलन में परिवर्तीत करने के लिये नागपुर जिले के गांव गांव में बैठकों का दौर जारी है। स्वतंत्र विदर्भआंदोलन अब जनआंदोलन का रूप ले रहा है, इस आंदोलन से अब युवावर्ग जुडते जा रहा है. स्वतंत्र विदर्भ जनआंदोलन अभियान के तहत स्वतंत्र विदर्भ जनआंदोलन के ज्येष्ठ नेता राम नेवले के अध्यक्षता में जिला संपर्क प्रमुख सुनिल वडस्कर, युवा आघाडी के जिलाध्यक्ष वृषभ वानखेडे के प्रमुखता में काटोल तहसील के वाजबोडी,रिधोरा, ढवलापुर, कोंढाली,म्हसाडा, जुनापाणी, जामगढ़ आदी गांव में पहूंच कर स्वतंत्र विदर्भ के लिये युवक तथा ज्येष्ठ नागरिकों के विषय में जानकारी देते हुये केंद्र तथा राज्यसरकार द्वारा विदर्भ के युवा,किसान, बेरोजगार, बीजली तथा खणिज संपत्ती का दोहण कर बार बार कैसा अन्याय किया जा रहा है, इसकी जानकारी गांव गांव के जनता को दी गयी। इसके तहत 23जुलाई को शाम चार बजे कोंढाली के साईबाबा प्रसादालय में उपस्थित युवा, किसान, बेरोजगारों को राम नेवले, सुनिल वडस्कर, वृषभ वानखेडे, निलेश पेठे,बाबाराव वाघमारे, मनोज शुक्ला, उत्तम काले,धनराज तुमडाम,अमोल इंगले,रामेश्वर सहारे,मनिषाताई वानखेडे, गणेश वानखेडे, भूषण हिवसे, अनूप राऊत, संदिप धारपुरे, आदी ने संबधीत किया ।इस अवसर पर कोरोना संकट काल में मे भी राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेल, पेट्रोल, डिजल, रसोई गैस सिलेंडर, के बढते दाम तथा बढते बीजली बीलों को लेकर नागपुर के शहीद चौक पर 09अगस्त से अनिश्चित कालिन ठिय्या आंदोलन जनांदोलन किये जाने की जानकारी भी दी गयी. संचलन वृषभ वानखेडे तथा आभार निलेश पेठे द्वारा व्यक्त किया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *