कुत्तों के झुंड पर सवार हुई हैवानियत, 5 साल के मासूम को मार डाला

कुत्तों के झुंड पर सवार हुई हैवानियत, 5 साल के मासूम को मार डाला
बाॅक्स
[कुत्तों के झुंड ने पांच वर्ष के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा सुबह के समय अपनी बहन के साथ घुमने गया था। घुमते भाई बहन घर के समिपस्थ ही सडक के किनारे घुम रहे थे । इस बीच कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला बोल दिया, तथा घसीटते हुये समिपस्थ जारी निर्माण कार्य स्थल पर ले गये तथा बुरी तरह से नोच नोच कर घायल कर दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.]
कुत्तों के झुंड ने किया बच्चे पर हमला
काटोल-संवाददाता
नागपूर ज़िले के काटोल में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई. 11जून के सुबह पांच वर्षीय (नाम) बालक सुबह छह बजे के दमियान अपने बडी बहन के साथ घूमने (माॅर्निंगवाक)- के लिये गया। जबकी माता पिता तथा परिजन सब घर पर ही थे। मासूम बालक अपनी बडी बहन के साथ प्रतिदिन सुबह घुमने जाता था । लेकिन 11जून को वह घर से बाहर निकल गया और सड़क पर ही कर रहा था की यहां बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया. इस घटना को लेकर उसकी बहन जोर जोर से चिल्लाती रही टर सुबह के समय लोग घरों में ही थे, पर बालिका की चिल्लाने की आवाज सुनाई नही दी ,तब तक आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बालक को
घसीटते हुए समिपस्थ निर्माणाधीन कार्यस्थल पर ले गए. जहां उसे नोंच कर इस कदर घायल कर दिया, कि बच्चे की मौत हो गई.
यह हादसा काटोल के पाॅश इलाका धंतोली का है। बताया गया है कि बच्चे के पिता राजू जयवार किसान है।,
पांच वर्षीय बालक विराज जो रोज की तरह अपने 10वर्षीय चचेरी बहन के साथ घूमने गया था । यह घटना बालक के निवास से मात्र 25/25 मीटर दुरी की है। मासूम बालक अपनी बडी बहन साथ जैसे ही घर से निकला ही था की इस बच्चे को सात से आठआवार कुत्तों के झुंड ने घेर लिया, और उस पर हमला कर दिया. बालिका चिल्लाती रही तब मासुम की दादी दौडकर आयी और लोग जमा होकर, त मौके घटना की ओर दौड़े और आवारा कुत्तों के झुंड को खदेडा , लेकिन कुत्तों ने बच्चे को घसीटते हुए ले गए. जब तक लोगों द्वारा बच्चे को कुत्तों से बचाया जाता, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था।, खुन से लथपथ अवस्था में बालक को यहां के ग्रामिण रूग्णालय में ले जाया गया पर मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड नोच नोच गंभीर घायल किया था जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई.
आवारा कुत्तों के विषय पर प्रशासन को दिया गया था ज्ञापन