हेडलाइन

कुछ दुकानदार लोग खुले आम मौत बाट रहे हे और नियोमो-की धज्जीया उडाते हुए

Summary

एक तरफ़ हमारे नागपुर में करोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी हजारों मौतों ने दिल दहला दिया है और तीसरी लहर की संभावना है मैं और मेरे सभी संगठन पिछले साल मार्च महीने से कोविड 19 […]

  1. एक तरफ़ हमारे नागपुर में करोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी हजारों मौतों ने दिल दहला दिया है और तीसरी लहर की संभावना है मैं और मेरे सभी संगठन पिछले साल मार्च महीने से कोविड 19 नियमों के प्रति लोगों में जनजागरण अभियान, जरूरतमंदों को जीवन आवश्यक सामग्री,परप्रांतीय लोगों को उनके राज्यों में भेजना और हजारों कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार करते आ रहा है निशुल्क, निस्वार्थ,निर्भीक निष्पक्ष होकर *मगर दूसरी तरफ कुछ दुकानदार लोग खुले आम मौत बांट रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अश्लीलता भरे वातावरण में शासन प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं कि हम नहीं सुधरेंगे जो करना है कर लो कल रविवार को जन-जागरण अभियान के तहत नंदनवन रोड पर विमेंस कॉलेज चौक से लेकर मंगलमूर्ति चौक के बीच और गली गली में गुपचुप, चाट के ठेलों पर अनियंत्रित भीड़ कोविड 19 नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नागपुर वासियों को खुले आम मौत बांट रहे थे क्या इन गुपचुप चाट के ठेलों को कायदे कानून,कोविड 19 नियमों की, लोगों की जिंदगी की परवाह नहीं है और क्या शासन प्रशासन आंखों में सुरमा लगाकर सोया है कोतवाली पोलीस स्टेशन और नंदनवन पोलीस स्टेशन के अन्तर्गत आता है यह क्षेत्र मैंने कल रात ये सब देखते हुए पोलीस कंट्रोल रूम को सूचना दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई* लगता है कि लोगों की जिंदगी बचाने हेतु मुझे और मेरे संगठनों किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स,राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र को ही कुछ करना होगा संवैधानिक तरीके से अगर शासन प्रशासन निष्क्रिय रहता है
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *