महाराष्ट्र हेडलाइन

किसानों को सही समय पर फसल ॠण मुहय्या किया जाय-सलिल देशमुख किसानों के साथ बैंक पहुंचे सलिल देशमुख

Summary

कोंढाली- काटोल-प्रतिनीधी / दुर्गाप्रसाद पांडे बैंकों द्वारा खरीफ फसल कृषी ऋण आवश्यक समय पर तथा आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के आदेशशासन द्वारा जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन बैंकों द्वारा किसानों ऋण दिया जा रहा है, या नही […]

कोंढाली- काटोल-प्रतिनीधी / दुर्गाप्रसाद पांडे
बैंकों द्वारा खरीफ फसल कृषी ऋण आवश्यक समय पर तथा आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के आदेशशासन द्वारा जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन बैंकों द्वारा किसानों ऋण दिया जा रहा है, या नही ,इसकी जानकारी लेने नागपुर जिला परिषद के सदस्य सलिल देशमुख 28मई को कटोल तालुका के कोंढाली-कटोल और परडसिंगा राष्ट्रीयकृत एवं जिला मध्यवर्ती बैंकों में किसानों के साथ पहूंचकर बैंक अधिकारियों संपर्क किया और किसानों की समस्याओं के बारे में बताया साथ ही किसानों को समय पर फसल ऋण मिल सके इसकेलिये
28 मई को दोपहर 12-00 बजे
के दौरान वह कोंढाली के बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे और वहां मौजूद किसानों से फसल ऋण लेने के लिए चर्चा की। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया, कोंढाली के प्रबंधक सौमित्र डे ने कोंढाली बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से फसल ऋण लेने वाले किसानों को फसल ऋण लक्ष्य और फसल ऋण के वितरण की जानकारी दी। जिसमें फसल ऋण आवंटित किए गए फसल ऋण की जानकारी देते हुये । बैंक प्रबंधक के अनुसार 275 किसानों को तत्काल फसल ऋण के माध्यम से सवा करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। इसमें से 105 किसानों का इस वर्ष 26 मई तक नवीनीकरण किया जा चुका है और उन्हें एक करोड़ रुपये का फसल ऋण आवंटित किया जा चुका है।
बैंक प्रबंधक ने सलिल देशमुख और उपस्थित किसानों से कहा कि फसल ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर जरूरतमंद किसानों को नई फसल तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी.
इस अवसर पर कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उप सरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रा प सदस्य संजय राउत, रा का के डॉ. अनिल ठाकरे, नितिन ठवले, प्रशांत खांते, आकाश गजबे सहित कई पदाधिकारियों , किसानों ने बैंक अधिकारियों के साथ कोविड19के प्रतिबंधात्म दिशा निर्देशों का पालन करते हुये चर्चा की।
इसी प्रकार कोंढाली के स्टेट बँक पहूंचे जहां बैंक व्यवस्थापक रेनूका कायंदे द्वारा विगत वर्ष कृषी कर्ज वितरण की जानकारी . एस बी आय द्वारा कृषी फसल ॠण मुहय्या कराने में हो रहे देरी तथा जटीलता के लिये किसानों ने नाराजी व्यक्त की तब जन प्रतिनिधी जि प सदस्य सलिल देशमुख द्वारा किसानों को फसल ऋण समय पर मिलें यह सुचाना की गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *